Advertisement
सात नवंबर से जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को ले कार्यशाला आयोजित डीएम पंकज दीक्षित ने आइएमआइ में 11 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने का दिया निर्देश किशनगंज : शनिवार को रचना भवन के सभागार में डीएम पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी़ डीएम पंकज दीक्षित ने आइएमआइ में […]
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को ले कार्यशाला आयोजित
डीएम पंकज दीक्षित ने आइएमआइ में 11 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने का दिया निर्देश
किशनगंज : शनिवार को रचना भवन के सभागार में डीएम पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी़ डीएम पंकज दीक्षित ने आइएमआइ में 11 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरुआत में पहले सूक्ष्म कार्य योजना बनाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिये. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केंद्र, सूचना प्रसारण विभाग, रेलवे, एसएसबी, बाल विकास परियोजना,
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि को जोड़ने पर बल दिया़ सीएस डाॅ पराशुराम प्रसाद ने बताया कि आगामी 7 नवंबर से जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुरुआत होगा़ नियमित टीकाकरण के साथ साथ यह कार्यक्रम भी चलेगा़ इस बैठक में वरीय उपसमाहर्ता हीरामुनि प्रभाकर, एसीएमओ डा वी झा, डीपीसी विश्वजीत कुमार, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, केसर इंडिया के अधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement