किशनगंज : 90 के दशक में जब सम्पूर्ण देश अयोध्या विवाद की आग में जल रहा था उस समय यहां के लोगों ने गंगा यमुनी तहजीब को बचाते हुए आपसी भाईचारगी का परिचय दिया एवं कोई बड़ी घटना इस क्षेत्र में नहीं हुई. ये बाते पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कही. वे रविवार को मुहरम जुलुस के बाद पैदा हुए हालात पर अपने विचार रख रहे थे.
इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसे विवाद चंद ऐसे लोग पैदा करते हैं. ऐसे ही लोग बार-बार ठाकुरगंज बाजार में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. कभी धर्म के नाम पर तो कभी किसी अन्य विवाद को हवा देने का काम करते हैं. उन्होंने दोनों समाज के प्रबुद्धजनों से ऐसे लोगों को चिह्नित करने और इन्हें दण्डित करने की मांग की. वहीं पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने मंगलवार को बाजार का मार्च किया.इसके बाद बंद दुकानों का शटर भी उन्होंने खोला और दुकानदारों से भयमुक्त होकर व्यापार करने का आग्रह किया.