किशनगंज : खगड़ा हलीम चौक स्थित तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्यालय में पैगंबर मोहम्मद और उनके वंशज पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया़ सेमिनार शेख अब्दुल्लाह बिन सालेह अल राशिद अल हुमैद रिसर्च कासीम यूनिवर्सिटी साउदी अरब के सहयोग से आयोजित किया गया़ तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीउर्रहमान ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद पूरी दुनिया के इंसानों के लिए आदर्श है़ं उनके शांति, प्रेम व सौहार्द के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की पहल की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद शांति के दूत थे़ उन्होंने हमेशा प्रेम, सद्भावना और आपसी सौहार्द की सीख दी है. आज इस सेमिनार का उद्देश्य उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाना है़ इससे पूर्व किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कहा कि हमें पैगम्बर साहेब के बताये राह पर चलना है. तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट का पैगंबर मोहम्मद के संदेश पर कार्यक्रम सराहनीय है़