7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्धस्तर पर बन रहा पैकेट

बाढ़ का तांडव . बीएसएफ जवान संभाल रहे हैं पैकेजिंग पैकेजिंग पिछले 16 तारीख से की जा रही है, जिसमें 150 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बारी-बारी से जवानों को पैकेजिंग कार्य में लगाया जाता है. पैकेजिंग का कार्य 24 घंटे तक चलता रहता है. किशनगंज : बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज में बनाये गए […]

बाढ़ का तांडव . बीएसएफ जवान संभाल रहे हैं पैकेजिंग

पैकेजिंग पिछले 16 तारीख से की जा रही है, जिसमें 150 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बारी-बारी से जवानों को पैकेजिंग कार्य में लगाया जाता है. पैकेजिंग का कार्य 24 घंटे तक चलता रहता है.
किशनगंज : बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज में बनाये गए बाढ़ राहत पैकेजिंग केन्द्र में जिलाधिकारी किशनगंज द्वारा मुहैया कराये गए राहत सामग्री के पैकेजिंग का कार्य हो रहा है. बीएसएफ के डीआईजी देवी सरन सिंह के मार्ग-दर्शन में सभी वाहिनियों के जवान रात दिन मेहनत करके बाढ़ राहत सामग्री की पैकेजिगं कर रहे हैं. यह पैकेजिंग पिछले 16 तारीख से की जा रही है और जिसमें 150 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बारी-बारी से जवानों को पैकेजिंग कार्य में लगाया जाता है. पैकेजिंग का कार्य 24 घंटे तक चलता रहता है. गुरुवार तक 15000 मास्टर पैकेट बनाना है. जिसमें 10 हजार पैकेट बनाये जा चुके हैं.
बाढ़ राहत सामग्री में 1500 क्विंटल चावल, 120 क्विंटल दाल, 72 क्विंटल चीनी, 623 क्विंटल आलू , 276 क्विंटल चुड़ा, 440 पैकेट नमक, 3 क्विंटल 75 किलो हल्दी और 15,000 मेडिकल किट (5 क्लोरीन टेवलेट+ 02 पैकेट ओआरएस घोल) है. सभी सामग्रीयों को मिलाकर 10,000 पैकेजिगं करना है जो कि बीएसएफ द्वारा क्षेत्रिय मुख्यालय किशनगंज में किया जा रहा है. पैकेजिंग का कार्य जवानों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है़ अभी तक 2800 पैकेट बांटा जा चुका है एवं 4000 पैकेट आज बाटने के लिए किशनगंज के सभी बाढ़ पीड़ित प्रखड़ों में भेजा जायेगा. बीएसएफ जिस मुश्तैदी से सरहदों की सुरक्षा करती है उसी मुश्तैदी के साथ बाढ़ राहत सामग्री की पैकेजिंग का कार्य कर रही है और इसके साथ-साथ ही सीमा पर बसे बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच भी लगातार पिछले कई दिनों से जरूरत मंद ग्रमीणों के बीच खाना वितरित कर रही है, जिसमें पूरी, सब्जी, पीने का पानी, चुड़ा गुड़, बिस्कुट आदि शामिल है. भारत बंग्लादेश सीमा पर स्थित बाढ़ पीड़ितों के बीच बीओपी खुरका, नरगांव, फूलबाड़ी, तीनगांव आदि सीमा चौकी क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच खाना व कपड़ा वितरित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें