19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वी सृष्टि के लिए एक वरदान

िबहार पृथ्वी दिवस. धरा को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने का लिया संकल्प कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पृथ्वी की महत्ता की मिली जानकारी पौआखाली : बुधवार को स्थानीय मध्य विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पृथ्वी को सुंदर, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने को लेकर दृढ़ता पूर्वक […]

िबहार पृथ्वी दिवस. धरा को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने का लिया संकल्प

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पृथ्वी की महत्ता की मिली जानकारी
पौआखाली : बुधवार को स्थानीय मध्य विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पृथ्वी को सुंदर, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने को लेकर दृढ़ता पूर्वक संकल्प लिया है. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार सिंहा ने उपस्थित स्कूली बच्चों को पृथ्वी के महत्ता की जानकारी प्रदान करते हुए अपने संबोधन में कहा कि धरा यानि पृथ्वी हमारी मां की तरह है जो मानव जाति से लेकर संपूर्ण प्राणी मात्र की सृष्टि के लिए एक वरदान है. जिसकी स्वच्छता, सुंदरता एवं सुरक्षा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए.
पृथ्वी की हरियाली सम्पूर्ण प्राणी मात्र के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है जिसे सदैव बनाए रखना हमारी यानि सम्पूर्ण मानव जाति का धर्म और कर्तव्य है. शिक्षक श्री सिंहा ने इस दौरान बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें पेड़-पौधों से लगाव बढ़ाने की आवश्यकता है. इस मौके पर बच्चों को यह भी बताया कि हम अपनी इच्छाओं की पूर्ति इसी पृथ्वी पर जीवन यापन के जरिये करते आ रहे है. पृथ्वी से ही हमें जीने की कला पद्धति और ज्ञान प्राप्त होता है. अन्न प्राप्त होता है, पृथ्वी पर ही नदी, झरना, पर्वत-पठार आदि सुंदर प्राकृतिक छठा का भी दर्शन प्राप्त होता है. इसलिए यह अति महत्वपूर्ण हो जाता है कि हमें पृथ्वी से प्रेम करना चाहिए तथा इसे स्वच्छ, सुंदर बनाए और सुरक्षित बचाए रखने के लिए के लिए हर संभव उपाय करना चाहिए. इस मौके पर प्रधानाध्यापक निरोध कुमार सिन्हा,वरीय शिक्षिका मीणा कुमारी, शिक्षक संजीव भौमिक,मो कमरुज्जमां, मौलवी अकील अख्तर, संजीव देवनाथ, बिनोद कुमार राय, ममता कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य तमाम विद्यालय कर्मी मौजूद थे
दिघलबैंक : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया सह संसाधन केंद्र दिघलबैंक में पौधरोपण किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने सभी शिक्षक एवं छात्रों के साथ पर्यावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. उसके बाद स्कूल परिसर में ही पौधरोपण किया गया. बीइओ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ बंद कर हमें पौधे लगाने होंगे तभी वातावरण स्वच्छ रहेगा और हम प्राकृतिक आपदाओं से बचकर आराम से जी सकेंगे. औसत तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी ग्लोबल वार्मिग है. इसके चलते मौसम परिवर्तन हो रहा है. इसका परिणाम सृष्टि को बाढ़, सूखा, जंगलों में आग, बेमौसम बारिश आदि के रूप में झेलना पड़ रहा है. जलस्तर भी लगातार गिरता जा रहा है और हवा जहरीली होती जा रही है. इस अवसर पर बीआरपी यूसुफ, शौरभ कुमार, शिक्षक अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक, छात्र व छात्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें