7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढा में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत

कुर्लीकोट : सोमवार को सखुआडाली पंचायत अंतर्गत कुटकुडांगी नया टोला गांव में गड्ढे में जमा बरसात के पानी में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. लगातार हो रही इलाके में बरसात के कारण क्षेत्र की कई नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी किनारे सभी गांव के आसपास के गड्ढे भर […]

कुर्लीकोट : सोमवार को सखुआडाली पंचायत अंतर्गत कुटकुडांगी नया टोला गांव में गड्ढे में जमा बरसात के पानी में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. लगातार हो रही इलाके में बरसात के कारण क्षेत्र की कई नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी किनारे सभी गांव के आसपास के गड्ढे भर चुके हैं. सोमवार को ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के सखुआडाली पंचायत के कुटकुडांगी नया टोला गांव के निवासी सुरेश सोरेन अपने तीन वर्षीय पुत्र अमित सोरेन के साथ निकट के अपने पड़ोसी के यहां हालचाल जानने गया था.

अचानक बच्चा निकलकर बाहर गया और पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. बताते चलें कि आसपास के गड्ढे में तैमूर नदी का पानी आने के कारण गड्ढे में पानी अधिक था, जिसके कारण बच्चे की मौत पानी में डूबने के कारण हो गई. मामले की पूर्ण जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहन सिंह ने देते हुए स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजन को बार-बार कहने के बावजूद परिजन पोस्टमार्टम करने से इनकार किया.

मुखिया प्रतिनिधि तथा अंचल कर्मचारी घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चे का पोस्टमार्टम करने की बात परिजनों से की. लेकिन परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अंचाधिकारी मो इस्माइल ने बच्चे की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए. इसलिए मुआवजे की प्रक्रिया आरंभ नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें