कोचाधामन : कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर गांव के उप प्रमुख प्रतिनिधि महेश शाह के पिता विजय शाह की सड़क दुर्घटना से मौत हो गयी. नवगछिया से शाहपुर आने के दौरान पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड अंतर्गत स्थित बैसा पुल के रेलिंग से स्काॅर्पियो जा टकरायी. इससे स्कॉर्पियो पर सवार एक की मौत हो गयी वहीं चार लोग जख्मी हो गये.
जख्मी लोगों का पूर्णिया मैक्स अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी में कोचाधामन प्रखंड उप प्रमुख सनिलत्ता देवी, सुनीता देवी, उमेश प्रसाद शाह व ड्राइवर शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर ढांढ़स बंधाया. इस मौके पर अशफाक, धीरेन्द्र, बाबा जी, इलियास, शाद, सद्दाम, तैमूर, तौकीर, शाहदेव, मकसुद, चांद आदि उपस्थित थे.