दिघलबैंक : शनिवार तड़के दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय(टप्पू) के पीछे से एक अधेड़ की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की पहचान जग लाल हरिजन उम्र करीब 45 वर्ष हरिजन कॉलोनी बस्ती टप्पू के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था और प्रतिदिन संध्या को शराब की खोज में घर से निकलता था और देर रात घर लौटता था. शुक्रवार को भी इसी प्रयोजन के तहत वह घर से निकला, लेकिन सुबह तक नहीं लौटा. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव खेत में पड़ा था,
जिसके बाद चीख-पुकार मच गयी. मृतक के शरीर पर कई गंभीर चोटें मौजूद है और कई जगहों पर खून के भी निशान है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो हत्यारे ने किसी गर्म वस्तु या गर्म पदार्थ का उपयोग कर मृतक को मौत के घाट उतारा है, क्योंकि लाश की त्वचा कई जगहों पर झुलसी हुई है. घटना की सूचना के उपरांत दिघलबैंक पुलिस मौका-ऐ-वारदात पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शरू कर दी है.