किशनगंज : एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन किशनगज शाखा का 28वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया. पहले प्रात: 9 बजे यूनियन कार्यालय में संगठन का लाल झंडा का झंडोत्तोलन किया, जिसमें मजदूर यूनियन संयुक्त महासचिव कॉम आशीष विश्वास ने मजदूरों को लाल झंडे का महत्व बताया. इसी क्रम में सभी यूनियन के पदाधिकारी एवं यूनियन के सदस्यों ने रेल आंदोलन में शहीद हुए सभी कॉमरेड को शहीद बेदी में श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रेल कर्मियों ने रैली निकाली. रैली का आयोजन किशनगंज शाखा के सभी युवा एवं पदाधिकारी ने बढ़-चढ़ कर किया.
रैली यूनियन कार्यालय से निकल कर महावीर मार्ग, गांधी चौक, अस्पताल रोड होते हुए पूरे रेलवे कॉलोनी में हुआ. रैली में बैंड बाजा, झंडा, बैनर लेकर रेल कर्मी काफी उत्साह दिखाया. रैली के पश्चात यूनियन कार्यालय में बने मंच पर सभी यूनियन के पदाधिकारी एवं रेलवे में अवार्ड से सम्मानित रेल कर्मी को किशनगंज शाखा की ओर से फुल का गुलदस्ता, आसाम का फुलन गमछा से स्वागत हुआ. मंच का संचालन मंडल के सहायक महामंत्री मनोज सिंह ने की. मंच से तेल कर्मियों के बीच में संयुक्त महामंत्री कॉम आशीष विश्वास, पिजुस चक्रवर्ती एवं महामंत्री कॉम राखाल हासगुप्ता ने रेल की ताजा स्थिति एवं उनके समस्याओं से संबंधित बातों को रखने का काम किया. पिजुस चक्रवर्ती ने बताया कि नये रेल कर्मी के उपर जो न्यू पेंशन स्कीम भेजा गया है
वो एक तरह से केंद्र सरकार का काला कानून है. इसे हटाने के लिए वे सभी रेल कर्मियों से सजग और आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही. एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के अध्यक्ष कॉम राखाल दास गुप्ता ने भत्तों और 7वें वेतन आयोग से जुड़ी समस्याओं को लेकर सभी रेल कर्मी को आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा. आज के सम्मेलन में दालकोला से भी रेल कर्मियों ने भाग लिया. पूरे मंडल के सिलीगुड़ी, अलुआबाड़ी, न्यूजलपाईगुड़ी, बारसोई, कटिहार,
फारबिसगंज के शाखा सचिव ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में परितोष पॉल, मनोज सिंह, संजय गोस्वामी ने भी अपनी बातें कही. सम्मेलन में शाखा के पदाधिकारी को चुना गया. जिसमें अध्यक्ष उमेश कुमार, शाखा सचिव प्रदीप कुमार दास, खजांची नारायण बेहरा बनाये गये. इस सम्मेलन में उमाशंकर राउत, विमल कुमार, सौरभ कुमार, पंकज कुमार, चंदन प्रसाद, मिंटू सिंह, बाबर अली, प्रभात कुमार, दिनेश हरी, टिंकू कुमार आदि ने भाग लिया और सम्मेलन को सफल बनाया.