बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में एक संदिग्ध के संपर्क में आये 15 लोगों को मेडिकल टीम ने जांचोपरांत होम क्वारेंटिन कर ऐहतियात बरतने की सलाह दी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर मेडिकल टीम सठमा गांव पहुंचकर संदिग्ध समेत इनके संपर्क में आये 15 लोगों की काउंसलिंग कर उसे होम क्वारेंटिन किया.
इस संबंध में मेडिकल टीम के डॉ केदार रजक ने बताया कि यूपी के ईलाहाबाद से बीते 22 अप्रैल को एक युवक घर सठमा आया, लेकिन इसकी सूचना किसी को नहीं देकर घर में रह रहा था. इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने सीओ समेत पीएचसी को दी तो कारवाई को लेकर मेडिकल टीम गांव पहुंचकर संदिग्ध समेत संपर्क के लोगों को होम क्वारेंटिन कर दिया गया.
वही इस संबंध में भाजपा के पंकज यादव ने बताया कि सूचना पर सीओ अमित कुमार ने तत्काल संदिग्ध के किराना दुकान को बंद करवा दिया एवं आसपास के लोगों को होम क्वारेंटिन में रहने वाले उक्त लोगों पर निर्धारित अवधि तक निगरानी करने की बात कही.