21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप खगड़िया में महिलाओं का दबदबा

नगर निकाय चुनाव. 26 में से 16 वार्ड में पार्षद की कुरसी पर जमाया कब्जा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर प्रखंड के सभागार में नगर परिषद खगड़िया के चुनाव की मतगणना हुई. इस दौरान मुख्य द्वार से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी. जीत मिलने के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने खूब […]

नगर निकाय चुनाव. 26 में से 16 वार्ड में पार्षद की कुरसी पर जमाया कब्जा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर प्रखंड के सभागार में नगर परिषद खगड़िया के चुनाव की मतगणना हुई. इस दौरान मुख्य द्वार से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी. जीत मिलने के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाये.
खगड़िया : नगर परिषद खगड़िया व नगर पंचायत गोगरी की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य संपन्न होते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है. जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था, तो हारे हुए उम्मीदवार व उनके समर्थक नजरें बचाते हुए निकलते दिखे. चुनाव परिणाम के अनुसार नगर परिषद खगड़िया में आधी आबादी (महिला) का दबदबा कायम हुआ. 16 वार्डों में महिला प्रत्याशी विजयी हुई.
इधर, मतगणना के साथ ही नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गयी. अब तो नगर परिषद अध्यक्ष की कुरसी के लिये जोड़-तोड़ का दौर शुरू होने वाला है. बहरहाल सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासन सहित आमलोगों ने चैन की सांस ली है.
कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में 25 वार्डों की मतगणना का काम समाप्त हो गया. मतगणना सुबह के 8 बजकर 10 मिनट पर शुरू किया गया, जो दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक चलता रहा. इससे पूर्व मतगणना कर्मी एवं अभ्यर्थी, चुनाव अभिकर्ता तथा गणन अभिकर्ताओं की गहन तलाशी के बाद ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करने दिया गया. मतगणना केन्द्र के 200 मीटर में निषेधाज्ञा लागू थी. दोनों मुख्य द्वार पर पुलिस पदाधिकारी व जवान के अलावा दंडाधिकारी के रूप में सदर सीओ नौशाद आलम तैनात थे. निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देशन में 25 वार्डों के मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की गयी. जीते हुए प्रत्याशियों को एसडीओ ने प्रमाण पत्र दिया.
जांच के बाद ही जाने दिया गया काउंटिंग हॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें