गोगरी : थाना के मुश्किपुर के समीप एक ऑटो के पलटने से एक बच्चा सहित छह लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को रेफरल अस्पताल गोगरी में भरती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो मड़ैया से जमालपुर गोगरी की ओर आ रही थी. इसी दौरान मुश्किपुर के पास एक तीन वर्षीय बच्चा तेजी से सड़क पार करने लगा.
बच्चे को बचाने के लिए ऑटो ड्राइवर ने तेज ब्रेक लिया. जिससे ऑटो वहीं पलट गयी. ऑटो पलटने से उस पर सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल यात्रियों में इटहरी की जुली कुमारी, सुषमा कुमारी, मड़ैया के मोहम्मद इब्राहिम, खगड़िया के बीरबल ठाकुर, जमालपुर निवासी सुमित कुमार आदि शामिल थे. गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को अस्पताल में भरती किया गया.