Advertisement
सीओ ने किया निरीक्षण
अनदेखी. सन्हौली में लोगों को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल सूर्य मंदिर चौक से मध्य विद्यालय सन्हौली तक लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. बिन बरसात सड़क पर जल जमाव होने आवागमन करने से परहेज करने लगे हैं लोग. खगड़िया : सन्हौली पंचायत के सूर्य मंदिर चौक से मध्य विद्यालय सन्हौली तक लोगों को […]
अनदेखी. सन्हौली में लोगों को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
सूर्य मंदिर चौक से मध्य विद्यालय सन्हौली तक लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. बिन बरसात सड़क पर जल जमाव होने आवागमन करने से परहेज करने लगे हैं लोग.
खगड़िया : सन्हौली पंचायत के सूर्य मंदिर चौक से मध्य विद्यालय सन्हौली तक लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. बिन बरसात सड़क पर जल जमाव हो गया. बीते तीन दिन से सन्हौली से सूर्य मंदिर तक लोग आवागमन करने से परहेज करने लगे हैं. मालूम हो कि मध्य विद्यालय से सूर्य मंदिर होते हुए आवास बोर्ड, गौशाला रोड, सोनमनकी का मुख्य मार्ग है. उक्त मार्ग होकर प्रतिदिन दर्जनों वाहनों का आवागमन होता है. लोगों को उक्त मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
एसडीओ के निर्देश पर सीओ नौशाद आलम ने जल जमाव स्थल का निरीक्षण किया. कारणों की जानकारी ली. जल निकासी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उप मुखिया आनंद सिंह को पानी की निकासी के लिए नाला बनवाने का आदेश पारित कर दिया और साथ ही साथ जेइ के द्वारा मापी भी कर लिया गया. स्थल पर स्वराज अभियान के कार्यकर्ता राजकुमार, मदन मोहन सिंह एवं उप मुखिया आनंद सिंह संतोष कुमार सिंह, कुंदन सिंह, मुन्ना झा, सुमन झा आदि मौजूद थे.
एसडीओ से की गयी शिकायत
स्वराज अभियान के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विप्लव रंधीर, अमरजीत कुमार सिंह, बिनोद राम, विनोद कुमार सिन्हा आदि ने एसडीओ से मिलकर सूर्य मंदिर से सन्हौली तक जाने वाली सड़क की दुरदशा की जानकारी दी. विप्लव ने एसडीओ को बताया कि सन्हौली पंचायत शहर से नजदीक होने के बावजूद भी गंदगी के ढेर पर खड़ी है. जिसका मुख्य कारण जल निकासी का स्थायी निदान का नहीं होना है. उन्होंने एसडीओ को बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा स्वार्थवश सड़क के किनारे नाली को बंद कर जमीन अतिक्रमित कर लिया गया है. जिसके कारण गांव का पानी सड़क पर चला आता है और जल जमाव हो जाता है. सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement