अपराधियों को किया जायेगा जिला बदर, सभी की सुनी जायेगी शिकायत
Advertisement
नियमित होगा वाहन चेकिंग,सीसीए का मांगा गया प्रस्ताव
अपराधियों को किया जायेगा जिला बदर, सभी की सुनी जायेगी शिकायत मीडिया व जन प्रतिनिधियों की सूचना को दी जायेगी प्राथमिकता निकाय चुनाव के दौरान 107 व 116 की होगी कार्रवाई पीडीएस दुकानों की जांच में गड़बड़ी का हुआ खुलासा खगड़िया : अलौली की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की बीते 27 अप्रैल की जांच […]
मीडिया व जन प्रतिनिधियों की सूचना को दी जायेगी प्राथमिकता
निकाय चुनाव के दौरान 107 व 116 की होगी कार्रवाई
पीडीएस दुकानों की जांच में गड़बड़ी का हुआ खुलासा
खगड़िया : अलौली की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की बीते 27 अप्रैल की जांच रिपोर्ट पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अलौली सीओ ने सवाल खड़े कर दिये हैं. जांच रिपोर्ट में अलौली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था अत्यंत ही खराब होने की बात सामने आने के बाद भड़के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव ने यहां तक कह दिया कि लिखने वाले अधिकारी का अपना हाथ और कलम है जो मन में आया लिख दिये. अलौली में पीडीएस व्यवस्था की गड़बड़ी के बावत पूछे गये सवाल पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली दूसरे प्रखंडों की अपेक्षा ज्यादा ठीक है.
पीडीएस दुकानों की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि डीएम के निर्देश पर गठित टीम की जांच रिपोर्ट पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी क्यों सवाल खड़ा कर रहे हैं? गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर कार्रवाई की बजाय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गलती पर परदा डालने में ज्यादा दिलचस्पी क्यों ले रहे हैं. जबकि अलौली की पीडीएस दुकानों की जांच बाद डीएम को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में साफतौर पर कहा गया है कि प्रखंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की स्थिति अत्यंत ही असंतोषजनक है. इधर, डीएम जय सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अलौली प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानों की स्थिति ठीक नहीं है. जांच में उपभोक्ताओं से निर्धारित से ज्यादा मूल्य लेने, कैशमेमो नहीं देने, मूल्य तालिका प्रदर्शित नहीं करने, मापतौल भी सही नहीं रहने जैसी कई गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. जांच रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी पाये गये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों के डीलरों पर कार्रवाई का निर्देश सदर एसडीओ को दिया गया है. बता दें कि बीते 27 अप्रैल को डीएम के निर्देश पर दो दर्जन अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें कई गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.
अलौली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था चरमराने के पीछे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सीओ की मनमानी व लापरवाही सबसे बड़ा कारण है.
नवीन कुमार, प्रखंड प्रमुख.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement