गोगरी : पसराहा थाना क्षेत्र के बलुआ बहियार में फसल कटवा रहे किसान नित्यानंद यादव का अपहरण बीते दो दिन पूर्व हो गया. उक्त मामले में किसान नित्यानंद के भाई भरत यादव के आवेदन पर पसराहा थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार को गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा गांव के नित्यानंद यादव व भरत यादव दोनों पसराहा थाना क्षेत्र के बलुआ बहियार में फसल कटवा रहे थे. इसी दौरान नित्यानंद यादव का अपहरण हो गया,
जबकि अपहृत किसान के भाई भरत यादव भागने में सफल हो गये. पुलिस ने अपहृत किसान के भाई के आवेदन पर वासुदेवपुर पंचायत के मुखिया के पति अमर यादव, भुड़ीया दियारा निवासी टुनटुन यादव, कन्हैया कुमार यादव और शिरनियाँ निवासी गौरव कुमार मिश्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, नामजद मुखिया पति अमर यादव ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है.