ग्रामीणों ने प्रबंधक को बनाया बंधक
Advertisement
पेंशन राशि निकालने बैंक गयी महिला की मौत, हंगामा, जाम
ग्रामीणों ने प्रबंधक को बनाया बंधक सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव की रहनेवाली थी महिला बेलदौर : पेंशन के लिए कतार में खड़ी एक लाभार्थी महिला की मौत सोमवार को बैंक परिसर में हो गयी. महिला की मौत होने के बाद आक्रोशित लाभार्थियों व ग्रामीणों ने बीडीओ का घेराव किया. इसके बाद सड़क पर शव […]
सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव की रहनेवाली थी महिला
बेलदौर : पेंशन के लिए कतार में खड़ी एक लाभार्थी महिला की मौत सोमवार को बैंक परिसर में हो गयी. महिला की मौत होने के बाद आक्रोशित लाभार्थियों व ग्रामीणों ने बीडीओ का घेराव किया. इसके बाद सड़क पर शव रखकर प्रशासन व बैंकिंग व्यवस्था के विरुद्ध नारे लगाये.
सोमवार को बैंक परिसर में एक पेंशनधारी वृद्ध महिला सकरोहर पंचायत के
पेंशन राशि निकालने…
तिलाठी गांव निवासी दुखा मुखिया की 67 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह बीते एक सप्ताह से विधवा पेंशन की राशि निकासी के लिए बैंक का चक्कर लगा रही थी. राशि नहीं मिलने से परेशान महिला को सोमवार को पता चला कि पेंशन की लंबित राशि 3700 रुपये उसके खाते में भेज दी गयी है. वह उत्साहित होकर सुबह ही बैंक पहुंच गयी. बैंक खुलते ही वह लाइन में लग गयी. लेकिन जब कैश काउंटर पर पहुंची तो उसके खाते में राशि नहीं होने की कर्मियों ने जानकारी दी.
इससे आहत होकर लाइन से बाहर निकल ही रही थी कि सामने के पाये से टकरा कर गिर गयी. आसपास के लोगों ने पानी के छींटे मार कर उसको होश में लाने की कोशिश की. लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी. महिला की मौत की खबर फैलते ही बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बैंक प्रबंधक बी बाला ने पुलिस व पीएचसी को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे पीएचसी के चिकित्सक ने जांच पड़ताल कर महिला को मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद मृतका के परिजन बैंक परिसर में ही शव से लिपट कर फुट-फुट कर रोने लगे. जबकि ग्रामीण समेत बैंक से बैरंग लोट रहे पेंशन लाभार्थी बैंक प्रबंधक समेत कर्मियों को कोस रहे थे. ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक शाखा प्रबंधक को बंधक बना कर काफी हंगामा किया. मामले की सूचना पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बैंक पहुंच कर लोगो को समझा-बुझा कर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए मामला शांत कराया. लेकिन घटना से क्षुब्ध पीड़ित महिला के परिजनों ने शव को कंधे पर उठा कर बाजार स्थित शिव मंदिर चौक पहुंचे व सड़क जाम कर न्याय की गुहार लगाने लगे.
इसकी सूचना पर बीडीओ जामस्थल पहुंच परिजन समेत ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम तुड़वाया व मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल कबीर अंत्येष्टि की राशि उपलब्ध करवायी. मौके पर एसआइ अजय कुमार, एएसआइ नवल कुमार, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, भाजपा के दिलीप भगत, अनिल सोनी, पूर्व सरपंच अशोक गुप्ता, मुखिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement