खगड़ियाः आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह हर चीजों को बारीकी से देख रहे हैं. मंगलवार को इसी क्रम में वे स्ट्रांग रूम देखने के लिए बाजार समिति के गोदाम जा पहुंचे, जहां गंदगी के कारण आ रही बदबू ने उनको परेशान कर दिया. डीएम के साथ एसपी दीपक बरनवाल, एसडीओ एसके अशोक, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह सहित सहायक पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के अलावे अन्य पदाधिकारियों ने बाजार समिति पहुंच कर सभी गोदाम का निरीक्षण किया.
गोदाम में रखे सड़े-गले गेहूं व चावल की गंध से डीएम को अपनी नाक व मुंह पर रूमाल का सहारा लेकर निरीक्षण करना पड़ा. निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसडीओ से कहा कि एक मिनट भी अंदर में रहना मुश्किल हैं, कैसे ये लोग काम करते हैं. डीएम ने उपस्थित जीएम को सभी गोदाम को अविलंब खाली करने का निर्देश दिया तथा गोदाम के खाली होते ही रंग पेंट करवाने का निर्देश दिया, ताकि लोकसभा चुनाव में इवीएम मशीन को सुरक्षित रखा जा सके. डीएम ने संबंधित अधिकारी को गोदाम नंबर के अनुसार विधान सभा वर्गीकरण कर इवीएम मशीन रखा जा सके. उक्त अवसर पर जिले के सभी अधिकारी के साथ-साथ सदर बीडीओ विभूति प्रसाद यादव, सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष माधव कुमार आदि उपस्थित थे.