साहिबगंज/कटिहार : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षरता मोड़ पर पिछले नौ दिसंबर को गोलीकांड का नामजद आरोपित संजू रविदास उर्फ लालू साहनी उर्फ राजू चौधरी को कटिहार पुलिस व जिरवाबाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह गैस गोदाम के निकट से उसे गिरफ्तार किया गया.
संजू रविदास कई महीनों से फरार चल रह था. वह कभी कटिहार, तो कभी ससुराल में रह रहा था. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी परशुराम पासवान ने बताया कि उक्त आरोपित साहिबगंज चानन में अपने ससुराल सीताराम रविदास के यहां रह रहा था. इसके विरुद्ध कटिहार थाना व जिरवाबाड़ी थाने में कई मामले दर्ज हैं. संजु पर साक्षरता मोड़ पर साक्षरता चौक निवासी श्रीकिशुन यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. इसमें श्रीकिशुन यादव को गोली लगी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी के दौरान मुन्ना मंडल के साथ बैठक डकैती की योजना बना रहा था. इसी क्रम में पुलिस की छापामारी में मुन्ना की गिरफ्तारी हुई थी. वही संजु रविदास भागने में सफल रहा था.