28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के विरुद्ध होगी प्राथमिकी

कड़ाई. अब मूल्यांकन नहीं करना पड़ेगा महंगा, डीएम ने दिये संकेत मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका की जांच में देरी पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे शिक्षकों पर प्राथमिकी व अन्य कार्रवाई के संकेत दिये हैं. गुरुवार तक मूल्यांकन शुरू नहीं करने वाले शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी है. खगड़िया : मैट्रिक […]

कड़ाई. अब मूल्यांकन नहीं करना पड़ेगा महंगा, डीएम ने दिये संकेत

मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका की जांच में देरी पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे शिक्षकों पर प्राथमिकी व अन्य कार्रवाई के संकेत दिये हैं. गुरुवार तक मूल्यांकन शुरू नहीं करने वाले शिक्षकों पर गाज गिराने की तैयारी है.
खगड़िया : मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य में आनाकानी शिक्षकों को महंगा पड़ सकता है. मुख्य सचिव के कड़े निर्देश के बाद डीएम जय सिंह ने भी कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मूल्यांकन कार्य में लगाये वैसे शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश दिया है जिनकी ड्यूटी कॉपी जांच में लगायी गयी है. साथ ही इन शिक्षकों के सर्विस ब्रेक की कार्रवाई भी हो सकती है. मैट्रिक व इंटर परीक्षा के उत्तरपुस्तिका की जांच का बहिष्कार करते हुए विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.
लिहाजा, कॉपी जांच बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में समय पर रिजल्ट प्रकाशन पर संशय के बादल मंडराते देख प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है. इधर, शिक्षक नेताओं ने प्रशासन की धमकी के आगे झुकने से इनकार करते हुए आंदोलन जारी रखने का एलान किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने शिक्षक संगठनों/शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के बीच इसमें व्यवधान उत्पन्न करने का जिक्र करते हुए कहा है
कि अगर जल्द ही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन सहित अन्य कार्य पूरे नहीं होते हैं तो समय पर परीक्षाफल प्रकाशन नहीं हो पायेगा. ऐसे में राज्य या राज्य के बाहर के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों का नामांकन नहीं हो सकेगा. यह स्थिति राज्य के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा.
मूल्यांकन केंद्र का मुआयना करेंगे डीएम
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार डीएम स्वयं गुरुवार को विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों का जायजा ले सकते हैं. संभवत: इसके बाद मूल्यांकन कार्य नहीं करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया तेज होने के आसार हैं. डीएम ने बताया कि आंदोलन की आड़ में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा. पहले ही जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद साहु ने सख्त कदम उठाते हुए 439 शिक्षकों के अलावा 98 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया है.
मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन के लिये बनाये गये जेएनकेटी विद्यालय में तैनात किये गये 208 शिक्षकों व एसआर हाइस्कूल मूल्यांकन केंद्र पर प्रतिनियुक्त 231 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके अलावा 98 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया गया है.
स्नातक शिक्षक करेंगे मैट्रिक की कॉपी की जांच
अब मैट्रिक व इंटर की कॉपी जांच में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को भी लगाया जा रहा है. ताकि उत्तरपुस्तिका जांच में तेजी लाया जा सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के निर्देश के आलोक में सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों उत्तरपुस्तिका की जांच का काम सौंपा जा रहा है.
इसके अनुसार उक्त विद्यालयों के स्नातक प्रतिष्ठा डिग्रीधारी शिक्षकों से अपने विषय में मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के लिये आवेदन की मांग की गयी है. वहीं स्नातकोत्तर उपाधिधारी शिक्षकों को इंटर की कॉपी जांच में लगाया जा रहा है, ताकि समय पर परीक्षा फल का प्रकाशन संभव हो सके.
बोले डीइओ
शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए मैट्रिक व इंटर की कॉपी जांच में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रीधारी शिक्षकों को लगाया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द कॉपी जांच पूरी हो सके. वहीं मूल्यांकन कार्य नहीं करने वाले 439 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ-साथ 98 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब देने को कहा गया है.
सुरेश प्रसाद साहु, डीइओ.
आज तक मूल्यांकन नहीं शुरू करने पर प्राथमिकी
गुरुवार तक मूल्यांकन कार्य नहीं शुरू करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही सर्विस ब्रेक भी किया जायेगा. मैट्रिक इंटर के उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में आनाकानी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है. शिक्षकों से अपील है कि वह मूल्यांकन कार्य में सहयोग देकर समय पर रिजल्ट प्रकाशन सुनिश्चित करें.
जय सिंह, डीएम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें