महगामा के मोहनपुर चौक के पास हुई घटना
Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
महगामा के मोहनपुर चौक के पास हुई घटना ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गोगरी : गोगरी के धनखेता चौक पर सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गोगरी प्रखंड के गोगरी गांव की […]
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गोगरी : गोगरी के धनखेता चौक पर सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गोगरी प्रखंड के गोगरी गांव की वृद्ध महिला कारी देवी खगड़िया से इलाज करवाकर धनखेता चौक के पास ऑटो से उतर कर खड़ी थी. इसी दौरान कौवा कोल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. लोगों ने कहा कि ट्रैक्टर गोगरी के नत्थन यादव का है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोगरी-कौवाकोल रोड पर शव रखकर जाम कर दिया. घटना की जानकारी के बाद गोगरी एसडीओ संतोष कुमार और डीएसपी राजन कुमार सिन्हा,
दरोगा हरिशंकर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि मंजेश कुमार, पूर्व मुखिया वकील यादव घटनास्थल पर पहुंचे . आक्रोशित परिजनों को समझाबुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया की धक्का मारने के बाद ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया गया था, लेकिन ट्रैक्टर मालिक और कुछ ग्रामीणों ने हथियार के साथ आया और जबरन ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मृतक के पुत्र राजेश कुमार मंडल के बयान पर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की खोजबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement