Advertisement
खेल से ही मिटती हैं दूरियां : एसपी
गोगरी : खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरी जो एक खाई का रूप लेती जा रही है उसे भरा जा सकता है. उक्त बातें अनुमंडल के जनता मैदान मुश्कीपुर में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली रिलेशनशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य पूरे सूबे में चलाए जा रहे हैं पुलिस […]
गोगरी : खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ रही दूरी जो एक खाई का रूप लेती जा रही है उसे भरा जा सकता है. उक्त बातें अनुमंडल के जनता मैदान मुश्कीपुर में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली रिलेशनशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य पूरे सूबे में चलाए जा रहे हैं
पुलिस सप्ताह के दौरान शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एसपी अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमूह एवं जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा की सरकार की नीति है जनता बेधड़क पुलिस के पास आकर अपनी समस्याओं को रखें और पुलिस द्वारा भी समस्याओं के निष्पादन में त्वरित कार्रवाई की जाए जिससे कि लोगों का विश्वास पुलिस पर बढ़ेगा. मुश्कीपुर टीम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल के जिला अध्यक्ष एसपी होते हैं और उनको चाहिए कि जिले में एक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करावें. उन्होंने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2015 में तत्कालीन एसपी किम के नेतृत्व में एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर विधानचंद्र मिश्र के याद में शानदार राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था जिसमें पड़ोसी देश नेपाल की टीम ने भी हिस्सा लिया था.
श्री यादव ने एसपी से अनुरोध किया कि इसी प्रकार का एक टूर्नामेंट का आयोजन इसी मैदान पर कराया जाय. जिससे कि जिले का नाम बिहार की मानचित्र पर धूमकेतु की तरह चमके. इस पर एसपी श्री सिंह ने जनता को आश्वासन दिया कि आने वाले बहुत कम समय में लोगों इसी मैदान पर एक शानदार टूर्नामेंट देखने को मिलेगा. मौके पर एसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा, बीडियो रंजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, टीम अध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव, मुखिया दिलीप कुमार, शिक्षक मोहम्मद औरंगजेब आलम, विजय निराला, महासचिव जावेद अख्तर, ब्रह्मदेव सिंह, सरपंच बीर प्रकाश चौरसिया, मनोज चौरसिया, पैक्स सदस्य सरफराज आलम, शमसुद्दीन, रघुनंदन, गोपाल कुमार, ईश्वर प्रसाद साह, तरुण कुमार, अमर सिंह, सुबोध कुमार, चतुरानंद पोद्दार, तबरेज आलम, बब्बन आलम राजा कुमार, अधिवक्ता त्रिभुवन कुमार, महमूद आलम नैयर आजम, मुस्ताक अहमद, गोपी सिंह, अमरेंद्र कुमार, सुबोध यादव, डमरु कुमार, शिवनंदन चौरसिया, सरफराज उर्फ बंटी सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे.
लोगों की सेवा के लिए है पुलिस : एसपी
चौथम. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चौथम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही खेल के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया .वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चौथम तथा रूपनी की टीम ने भाग लिया. जिसमें चौथम की टीम ने दो मैच जीता जबकि रूपनी की टीम ने एक मैच जीता.
एसपी ने विजेता तथा उपविजेता टीम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्द्धा की भावना से खेलना चाहिए. लोगों को पहले पुलिस से डर लगता था. पुलिस के प्रति निगेटिव भावना लोगों के मन में थी जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. पूरे बिहार में पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. उसी के अनुरूप आज चौथम में वॉलीबॉल खेल का आयोजन कराया गया है. आप लोग भी पुलिस की मदद करें. मैं विश्वास दिलाता हूं आप लोगों की सेवा के लिए ही हूं.
चौथम के खिलाड़ियों के लिए भी उन्होंने कहा कि यहां अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं भविष्य में चौथम का नाम रोशन करेंगे. एसपी ने चौथम टीम के कप्तान आशुतोष सिन्हा के साथ विजेता खिलाड़ियों को शील्ड दिया. वहीं रूपनी टीम को रनर कप प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच अंजन कुमार को दिया गया.
मैच ऑफ द सिरीज सेवा निवृत्त सब इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह को दिया गया. वॉलीबॉल मैच को सफल बनाने में चौथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement