खगड़िया : नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को नप सभापति मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के आवास योजना की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान नगर सभापति ने पाया कि अंचल अधिकारी द्वारा गैर मजरूआ खास, बसौड़ी व वकास्त किस्म की भूमि जिसपर लाभुक कई दशकों से रहते आ रहे है. उसे एलपीसी निर्गत नहीं किया जा रहा है. बैठक में यह भी कहा गया कि ऐसी परिस्थिति में नगर परिषद के वास्तविक लाभुकों को सबके लिए आवास योजना का लाभ देने में परेशानी आ रही है, जबकि सरकार के उद्देश्य की प्रतिपूर्ति नहीं हो पा रही है.
बैठक में नाला सफाई के समीक्षा के क्रम में शहर के बड़े नाले रेलवे कैम्पस होते हुए बखरी बस स्टैंड होते हुए स्लूइस गेट तक नाला निर्माण की चर्चा की. इसलिए राजेन्द्र चौक से मालगोदाम रोड होते हुए बखरी बस स्टैंड तक नाला निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. आगामी बरसात को देखते हुए सम्पूर्ण वार्डों में अतिरिक्त मजदूर रखकर नाला की सफाई कराने का निर्णय लिया गया. शहर में खराब पड़े सभी एलइडी लाइट को मरम्मत कराने की स्वीकृति दी गयी. मौके पर नगर उप सभापति राज कुमार फोगला, सुनील कुमार पटेल, सदस्य सशक्त स्थायी समिति विजय कुमार यादव, मो रूस्तम अली, प्रधान सहायक विकास कुमार, अमरनाथ झा, रणवीर कुमार आदि मौजूद थे.