जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर किये जा रहे कार्यों की मंगलवार को डीएम ने समीक्षा की. इस दौरान शौचालय का निर्माण करने वाले लाभुकों को भुगतान का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएम ने मानसी बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा.
Advertisement
भुगतान नहीं, तो कार्रवाई शौचालय निर्माण . संबंधित लाभुकों को दें लाभ
जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर किये जा रहे कार्यों की मंगलवार को डीएम ने समीक्षा की. इस दौरान शौचालय का निर्माण करने वाले लाभुकों को भुगतान का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएम ने मानसी बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा. खगड़िया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में […]
खगड़िया : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योजना विभाग के सभाकक्ष में बैठक हुई. जिसमें जिले को खुले में शौच से मुक्ति को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि परस्पर सहयोग करें. ताकि खुले में शौच की प्रथा समाप्त हो. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के साथ-साथ, शौचालय के उपयोग की आदत डालने के लिए लोगों को जागरूक भी करें. वहीं समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि खुले में शौच पुरानी आदत है. इसे दूर करने के लिए आग्रह निवेदन के साथ लोगों को प्रेरित करें. इसके बैठक में निर्मित शौचालयों का एमआइएस पर ऑनलाइन इंट्री की धीमी गति व जिन पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है, वहां के लाभुकों को भुगतान में विलंब पर डीएम ने नाराजगी जतायी. एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया.
इस संबंध में मानसी बीडीओ से स्पष्टीकरन पूछने का निर्देश भी दिया गया. मालूम हो कि मानसी प्रखंड में कुल निर्मित शौचालय 7375 है, जिसके विरुद्ध अभी तक मात्र 4033 की ही इंट्री हुई है तथा मात्र 1267 के ही भुगतान की प्रक्रिया हुई है. डीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण से संबंधित लाभुकों को भुगतान में विलंब पर सभी बीडीओ उत्तरदायी होंगे. बैठक में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, डीआरडीए निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा, डीपीआरओ कमल सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement