खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा उच्च विद्यालय के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी चंदन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर शाम की है. चंदन दुकान बंद कर जब शोभनी की ओर बाइक से जा रहे थे तो बाइक पर साथ में सवार अपराधी ने स्कूल के पास बाइक रोक कर स्वर्ण व्यवसायी के कनपटी में गोली मारी और फरार हो गया.
Advertisement
खगड़िया : जलकौड़ा में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार हत्या
खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा उच्च विद्यालय के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी चंदन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर शाम की है. चंदन दुकान बंद कर जब शोभनी की ओर बाइक से जा रहे थे तो बाइक पर साथ में सवार अपराधी ने स्कूल के पास बाइक […]
गोली मारने के बाद पैदल ही भागा अपराधी : गंगौर ओपी क्षेत्र के बेला पंचायत के बहुआरा गांवा निवासी अर्जुन साह के पुत्र चंदन कुमार जलकौड़ा स्थित आभूषण दुकान बंद कर खगड़िया बखरी पथ पर शोभनी की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने बाइक रोक कर व्यवसायी के कनपटी में दो गोली मारी और पैदल फरार हो गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
खगड़िया : जलकौड़ा में…
जबकि घटनास्थल से बरामद बाइक व मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया. इधर पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. सदर अस्पताल में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक व्यवसायी की बेला, जलकौड़ा व बखरी में आभूषण की दुकान है.
गंगौर के जलकौड़ा उच्च विद्यालय के पास की घटना
पहले लिफ्ट मांगी, फिर बाइक रोक कर मारी गोली और चलता बना
बेला का रहनेवाला था व्यवसायी चंदन कुमार
व्यवसायी को गोली मारने वाले अपराधी बच नहीं पायेंगे. छापेमारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी लेन-देन से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
प्रतोष कुमार, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement