28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ठंडे बस्ते में नहीं जायेगा शिकायत निवारण आदेश

लोक प्राधिकारों को डीएम ने भेजा निर्देश परबत्ता : प्रखंड में अब लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा सुनवाई के उपरांत दिये गये आदेश को ठंडे बस्ते में डालना महंगा पड़ सकता है. जिला पदाधिकारी ने आदेश जारी कर इस बारे में निर्देश जारी किया है. जिला पदाधिकारी ने पत्रांक 77 दिनांक 16 जनवरी 17 […]

लोक प्राधिकारों को डीएम ने भेजा निर्देश

परबत्ता : प्रखंड में अब लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा सुनवाई के उपरांत दिये गये आदेश को ठंडे बस्ते में डालना महंगा पड़ सकता है. जिला पदाधिकारी ने आदेश जारी कर इस बारे में निर्देश जारी किया है. जिला पदाधिकारी ने पत्रांक 77 दिनांक 16 जनवरी 17 जारी कर सभी लोक प्राधिकार को सूचित किया है कि लोक शिकायत निवारण कार्यालयों के माध्यम से शिकायतों का निवारण करना सरकार की प्राथमिकता में है.
समीक्षा बैठक के दौरान यह बात प्रकाश में आयी है कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन लोक प्राधिकारों द्वारा नहीं किया जा रहा है. यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है तथा ऐसे सभी मामलों में दोषी पाये जाने पर जुर्माना लगाने के साथ साथ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा भी विभाग को की जायेगी. पत्र में जिले के सभी लोक प्राधिकारों को निर्देश दिया गया है कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा पारित आदेश को ससमय अनुपालन किया जाय अथवा यदि उक्त आदेश से विक्षुब्ध हैं तो अपील के माध्यम से अपना पक्ष रखें.
जिला पदाधिकारी के द्वारा ऐसे आदेशों के अनुपालन की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी. जिसमें सभी लोक प्राधिकार उपस्थित रहेंगे. समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार 11.30 बजे पूर्वाह्न की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें