खगड़िया : आप अपने इलाके के डाकिया को ढूंढ रहे हैं तो बस एक क्लिक कीजिये. डाक विभाग जल्द ही माई पोस्टमैन नामक मोबाइल ऐप शुरू करने जा रही है. जिस पर डाकघर से जुड़ी सब जानकारी उपलब्ध है. आपका कोई सामान डाकिया लेकर आनेवाला है, या फिर डाकिया के माध्यम से आपको कहीं कुछ भेजना है, तो अब किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. बस अपना स्मार्ट फोन निकालें और ऐप को क्लिक करें, ऐप आपको बता देगा कि आपके क्षेत्र का डाकिया कौन है और कहां है. डाक विभाग ने ग्राहकों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ऐप बनाया है.यह ऐप आपको अपने इलाके के डाकघर, डाकिये का मोबाइल नंबर और पिनकोड की जानकारी देगा.
Advertisement
मोबाइल एप बतायेगा डाकिये का पता
खगड़िया : आप अपने इलाके के डाकिया को ढूंढ रहे हैं तो बस एक क्लिक कीजिये. डाक विभाग जल्द ही माई पोस्टमैन नामक मोबाइल ऐप शुरू करने जा रही है. जिस पर डाकघर से जुड़ी सब जानकारी उपलब्ध है. आपका कोई सामान डाकिया लेकर आनेवाला है, या फिर डाकिया के माध्यम से आपको कहीं कुछ […]
डिजिटल इंडिया से चमकेगा भारत : डाकघर ने जो ऐप तैयार किया है, उस मोबाइल ऐप से ग्राहकों को सभी जानकारी मिल जायेगी. डाक विभाग ने माई पोस्टमैन नाम से यह ऐप तैयार किया है.विभाग द्वारा जारी यह पहला मोबाइल ऐप है. विभाग ने सूचना संचार की तेज रफ्तार और इ-कॉमर्स से आगे बढ़ने के लिए यह कदम उठाया है.
जल्द ही ग्राहकों को मिलेगी ऐप की सुविधा : डाक विभाग की मानें तो अगले माह के अंत तक ग्राहक इस ऐप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप से खगड़िया, दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत आठ जिले के लोग लाभ उठा सकेंगे. गोगरी के पोस्टमॉस्टर मानकेश्वर ने बताया कि ऐप में अभी कुछ काम बचे हैं, इस कारण अभी इसे जारी नहीं किया गया है. ऐप में सबकुछ लोड करने के बाद इसे ग्राहकों के लिए जारी कर दिया जायेगा.
डाक विभाग ने तैयार किया माई पोस्टमेन नामक मोबाइल एप
घर बैठे ही डाक सहित डाकिया के बारे में मिल जायेगी जानकारी
डाकिया को ढूंढ़ने में लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी
खगड़िया समेत आठ जिलों के ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
ऐसे करें ऐप डाउनलोड
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से कंप्यूटर और एंड्रॉयड मोबाइल पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. चार एमबी के इस ऐप्लिकेशन से छह जिलों के पिनकोड, 200 डाकियों की फोटो, नाम, मोबाइल नंबर प्राप्त किये जा सकते हैं. कोई व्यक्ति चाहे तो शुल्क देकर अपने इलाके का लोकेशन, फोटो, मोबाइल नंबर इसमें डाल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement