सीएम ने दिये न्याय मिलने के उदाहरण
Advertisement
लोक शिकायत निवारण कानून से सुलभ न्याय का सपना साकार
सीएम ने दिये न्याय मिलने के उदाहरण खगड़िया : लोक शिकायत निवारण के तहत हुयी सुनवाई में भाग लेने के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार ने चेतना सभा में इस कानून की जमकर प्रशंसा की. इस कानून के तहत न्याय पाने वाले कुछ लोगों के नाम सभा मंच से भी लेते हुए इससे फायदे गिनाये. […]
खगड़िया : लोक शिकायत निवारण के तहत हुयी सुनवाई में भाग लेने के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार ने चेतना सभा में इस कानून की जमकर प्रशंसा की. इस कानून के तहत न्याय पाने वाले कुछ लोगों के नाम सभा मंच से भी लेते हुए इससे फायदे गिनाये. बछौता के सीको पासवान की चर्चा करते सीएम ने कहा कि 6 वर्ष पर पर्चा प्राप्त हुआ था.
लेकिन जमीन पर दखल कब्जा नहीं मिल पाया था. इन्होंने गोगरी अंचल के शिरनियां गांव के महादलित विलास दास को 21 वर्ष के बाद मिली न्याय की भी चर्चा की. सीएम ने बताया कि 21 वर्ष पूर्व इन्हें जमीन का पर्चा तो मिला था लेकिन इन्हें भी जमीन पर दखल कब्जा नहीं मिल पाया था. लेकिन इसी कानून के तहत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में पहले सुनवाई फिर यहां जारी हुयी आदेश के बाद इन दोनों पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया गया.सीएम ने कुछ और लोगों के नाम इस मंच से लिये जिन्हें इस कानून के तहत न्याय मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement