7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और सीएम से मिली दिव्यांग वसंती

खगड़िया : दिव्यांग वसंती की सीएम से मिलने की तमन्ना पूरी हो गयी. जिलाधिकारी जय सिंह की पहल पर वसंती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी फरियाद सुनायी. सीएम ने भी गौर से सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के बछौता गांव निवासी शिवदानी महतो की पुत्री बसंती […]

खगड़िया : दिव्यांग वसंती की सीएम से मिलने की तमन्ना पूरी हो गयी. जिलाधिकारी जय सिंह की पहल पर वसंती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी फरियाद सुनायी. सीएम ने भी गौर से सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

सदर प्रखंड क्षेत्र के बछौता गांव निवासी शिवदानी महतो की पुत्री बसंती कुमारी जो दोनों पैर से नि:शक्त है. वह चार वर्षीय पुत्र आलोक के साथ जब चेतना सभा स्थल पर पहुंची थी. किसी तरह लोगों की मदद से बैरिकेडिंग पार कर मंच के सामने पहुंची दिव्यांग महिला ने जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री से मिलाने का अनुरोध किया तो वह इनकार नहीं कर पाये. जिलाधिकारी का इशारा मिलते ही एसडीओ शिव कुमार शैव ने दिव्यांग को सीएम के पास पहुंचाया. जहां महिला ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर कहा कि हुजूर हम गरीब है… ऊपर से पैर से नि:शक्त भी हैं. माता पिता ने किसी तरह मैट्रिक पास कराया है.
नि:शक्तता को पीछे छोड़ते हुए समाज में कुछ नया करने की तमन्ना बयां करते हुए वसंती ने कहा कि इसी सपने को पूरा करने के लिये आपसे पास आयी हूं. उनकी बातों को गौर से सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला को आवेदन लेकर जिलाधिकारी जय सिंह को पेंशन तथा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में प्रशिक्षित कराने का निर्देश दिया. दिव्यांग वसंती के चेहरे पर सीएम से मिलने की खुशी साफ साफ नजर आ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें