खगड़िया:आगामी 23 फरवरी को अगुवानी घाट से सुल्तानगंज के बीच बनने वाले पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एसपी दीपक वर्णवाल ने जिले के सभी थानाध्यक्षों सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के सुरक्षा को लेकर कई जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी. उन्होंने थानाध्यक्षों को चौकसी बरतने के साथ साथ आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता बतायी.
उन्होंने गोगरी, परबत्ता थाना क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों के अलावा जदयू कार्यकर्ता के द्वारा निकाले गये जन जागृति यात्र में भी थानाध्यक्ष को पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव से भी संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. सभी थानाध्यक्ष को अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, अपराध अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस इंस्पेक्टर उमाकांत प्रसाद सिंह के अलावे सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.