Advertisement
वार्ड पार्षद को पीटा
विवाद सुलझाने गये वार्ड पार्षद की आंखों में मिरची पाउडर डाल कर जख्मी किये जाने की घटना की खबर आग की तरह फैल गयी. गंभीर रूप से घायल पार्षद मायाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. गोगरी : थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना […]
विवाद सुलझाने गये वार्ड पार्षद की आंखों में मिरची पाउडर डाल कर जख्मी किये जाने की घटना की खबर आग की तरह फैल गयी. गंभीर रूप से घायल पार्षद मायाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
गोगरी : थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. विवाद सुलझाने गये वार्ड पार्षद की आंखों में मिरची पाउडर डाल दिया गया. घटना वार्ड नंबर 13 में आपसी विवाद सुलझाने गये वार्ड पार्षद मायाराम के साथ घटी. जहां आंखों में मिरची पाउडर डाले जाने की घटना के बाद घायल वार्ड पार्षद का प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
क्षेत्र में पहली बार इस तरह की घटना की चहुंओर चर्चा हो रही है. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 13 में आपसी जमीनी विवाद को सुलझाने गए नगर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद सहित आधे दर्जन लोगों को असामाजिक तत्वों ने आंखों में मिरची पाउडर फेंककर बुरी तरह जख्मी कर दिया और उसके बाद लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बमबम कुमार अपने निजी जमीन पर शौचालय बनाने को लेकर गड्ढा कर रहे थे. जिसमें पड़ोसी प्रत्युष और राजीव कुमार आकर गाली गलौज करने लगे तो बमबम कुमार ने वार्ड पार्षद को खबर देकर घटनास्थल पर बुलाया. वार्ड पार्षद मायाराम के काफी समझाने-बुझाने के बाद भी प्रत्युष और उनके परिजन नहीं माने. इस दौरान विवाद ज्यादा गहरा गया. आक्रोश में आकर प्रत्युष और परिजनों ने मिलकर वार्ड पार्षद मायाराम सहित पांच लोगों को आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया. जिससे सभी घायल होकर गिर गए. इसके बाद प्रत्युष कुमार और राजीव कुमार ने मिलकर वार्ड पार्षद सहित सभी को लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जख्मी वार्ड पार्षद मायाराम का इलाज रेफरल अस्पताल गोगरी में कराया गया.
उसके बाद जख्म गहरा होने के कारण मायाराम को भागलपुर रेफर कर दिया. इस संबंध में गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की दोनों पक्ष की ओर से थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें पुलिस ने एक पक्ष के राजीव कुमार,घनश्याम ठाकुर,और रामाशीष ठाकुर और दूसरे पक्ष से बमबम कुमार और मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना का कारण पूर्व विवाद बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement