7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाने के नाम पर बच्चों का मन बहलाते हैं

खगड़िया : अभी दिन के दो बजे हैं. महेशखूंट के प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में बैठे दर्जन भर बच्चों को टोला सेवक पढ़ा रहे हैं. प्रधानाध्यापक गायब हैं. एकमात्र शिक्षिका शबनम विद्यालय में मौजूद नजर आयी. कुछ बच्चे स्कूल की छत पर खेल रहे थे. इतने में किसी ने कहा कि मीडिया वाले आये […]

खगड़िया : अभी दिन के दो बजे हैं. महेशखूंट के प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में बैठे दर्जन भर बच्चों को टोला सेवक पढ़ा रहे हैं. प्रधानाध्यापक गायब हैं. एकमात्र शिक्षिका शबनम विद्यालय में मौजूद नजर आयी. कुछ बच्चे स्कूल की छत पर खेल रहे थे. इतने में किसी ने कहा कि मीडिया वाले आये हैं.

शिक्षिका ने छत पर खेल रहे बच्चों को कक्षा में जाने का इशारा किया. एक ही कमरे में बैठे बच्चों को पढ़ाते टोला सेवक जामुन दास ने बताया कि बच्चे बैठे थे इसलिये थोड़ा-बहुत पढ़ा रहे हैं. बच्चों को छत से कक्षा में भेजने के बाद पहुंची शिक्षिका शबनम ने कहा कि एक ही कमरे में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चे पढ़ रहे हैं. बच्चों से पूछने पर कि आज क्या सब पढ़ाई हुई है तो बच्चों ने कहा गणित, विज्ञान व हिंदी विषय पढ़ाया गया है. लेकिन क्या पढ़ाया गया है इस सवाल का जवाब कोई बच्चे नहीं दे पाये.
कमरा रहने के बाद भी एक ही कमरे में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को क्या पढ़ाया गया होगा और बच्चे कितना सीख पाये होंगे इसका अंदाजा लगा पाना कठिन है. इतने में विद्यालय पहुंचे कई स्थानीय लोगों ने बताया कि ना जाने कब तक इस विद्यालय की हालत में सुधार होगा. कई बार शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है. प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में प्रधानाध्यापक की मनमानी व शिक्षकों की गैरहाजिरी के कारण बच्चों का भविष्य दांव पर है. शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर कान में तेल डाल कर सोये हुए हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से दाल में काला की बू आ रही है.
महेशखूंट स्थित प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में शिक्षकों के आने-जाने का कोई टाइम-टेबल नहीं
प्रधानाध्यापक के गायब रहने से विद्यालय के हालात हुए बदतर, टोला सेवक ले रहे क्लास
विद्यालय में कमरा रहने के बावजूद शिक्षकों
की लापरवाही से बच्चों का भविष्य हो रहा बरबाद
प्रधानाध्यापक आदत से लाचार, फिर फरार
प्राथमिक विद्यालय बिचली टोले के प्रधानाध्यापक अपनी आदत से लाचार हैं. ड्यूटी से गायब रहना इनकी आदत में शुमार है. पहले भी प्रधानाध्यापक के विद्यालय से गायब रहने का खुलासा हो चुका है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से मामला दबा दिया गया. इधर, गुरुवार को एक बार फिर विद्यालय छोड़ कर प्रधानाध्यापक गायब थे. पूछने पर मौजूद शिक्षिका शबनम ने बताया कि प्रधानाध्यापक बैंक गये हैं.
उनका चेहरा बता रहा था कि कहीं भेद खुल ना जाये इस नाते वह झूठ बोलने को मजबूर हैं. जबकि विद्यालय के एक अन्य शिक्षक गोविंद कुमार भी विद्यालय से गायब थे. इधर, महेशखूंट के प्राथमिक विद्यालय बिचली टोला में प्रधानाध्यापक व शिक्षक के फरार रहने से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें