29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी . विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बंद के निर्णय के बाद भी एटीएम में रही भीड़

बैंक ऑफ इंडिया में लगी लोगों की भीड़. नोटबंदी के बाद लोग परेशान तो हैं लेकिन जिले के ज्यादातर लोगों ने पीएम की सराहना करते हुए इस फैसले को सही ठहराया है. खगड़िया : नोटबंदी के बाद लोग परेशान तो हैं लेकिन जिले के ज्यादातर लोगों ने पीएम की सराहना करते हुए इस फैसले को […]

बैंक ऑफ इंडिया में लगी लोगों की भीड़.

नोटबंदी के बाद लोग परेशान तो हैं लेकिन जिले के ज्यादातर लोगों ने पीएम की सराहना करते हुए इस फैसले को सही ठहराया है.
खगड़िया : नोटबंदी के बाद लोग परेशान तो हैं लेकिन जिले के ज्यादातर लोगों ने पीएम की सराहना करते हुए इस फैसले को सही ठहराया है. लोगों का कहना है कि राशि ंनिकासी को लेकर परेशानी जरूर हो रही है लेकिन इसे और असरदार बनाने की अपील भी की गयी है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक तरफ जहां लोगों को नोट बदलने व जमा तथा निकासी करने में परेशानी हो रही है. वहीं लोगों ने इसे बेहतर और असरदार भी बनाए जाने की बात कही है. नोटबंदी के बाद ग्रामीण इलाके के लोगों को कठिनाइयों का दंश झेलना पड़ रहा है.
बावजूद इसके इस कदम की सराहना हो रही है. नोटबंदी के बाद लोगों की हो रही परेशानी से अवगत होने के लिए सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने माड़र व लाभगांव गांव का जायजा लिया तो अधिकांश लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कालेधन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ यह बेहतर फैसला है. थोड़ी परेशानी तो हो रही है. लेकिन भविष्य बेहतर होगा.नोटबंदी के बाद कारोबार पर बहुत असर पड़ा है. एक तो बाजार में छोटे रूपये की कमी है. थोक सामान देने वाले व्यवसायी पांच सौ तथा एक हजार के नोट नहीं ले रहे हैं लेकिन धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी. केंद्र सरकार के नोटबंदी के कदम ऐतिहासिक है. और यह गरीब लोगों के हित में है.माड़र गांव के नंदकिशोर सिंह जो किराना दुकान चलातें है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी का कदम काफी स्वागतयोग्य कदम है. इस कदम से कालाधन के साथ, भ्रष्टाचार व आतंकवाद पर अंकुश लगेगा.प्रवीण राम ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए सरकार का यह कदम सराहनीय है. तात्कालिक समस्याओं को छोड़ दे तो इस कदम से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. कालाघन पर अंकुश लगने से ईमानदार लोगों को सहुलियत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें