29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 प्रतिशत हुआ मतदान

पैक्स चुनाव. अलौली के चारों केंद्रों पर दोपहर तक डाले गये वोट पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में अलौली के 53 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. मंगलवार को अलौली पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए हाइ स्कूल अलौली में चार बूथ बनाये गये थे. जिसमें सुबह से दोपहर तक मतदाताओं ने अपने मद का […]

पैक्स चुनाव. अलौली के चारों केंद्रों पर दोपहर तक डाले गये वोट

पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में अलौली के 53 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. मंगलवार को अलौली पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए हाइ स्कूल अलौली में चार बूथ बनाये गये थे. जिसमें सुबह से दोपहर तक मतदाताओं ने अपने मद का प्रयोग किया.
अलौली : अलौली पैक्स के 2877 सदस्य मतदाता में से मात्र 1526 मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव के आरओ सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे मतदान में सदर अंचलाधिकारी नौशाद आलम, अलौली सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव, बीसीओ दीपक कुमार, बहादुरपुर थाना पिकेट प्रभारी ध्रुव कुमार, एएसआइ कृपाशंकर सहित दर्जनों पुलिस बल चुनाव कराने में डटे थे. मालूम हो कि बीते 29 जुलाई को अलौली पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्या के बाद से रिक्त पड़े सीट पर निर्वाचन प्राधिकार द्वारा चुनाव कराया गया. अलौली पैक्स के लिए चार बुथ बनाये गये थे. इसके कारण मतदाताओं की भीड़ कम थी.
सर्वाधिक महिला मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. अधिकांश पुरुष मतदाताओं के खेत में रहने के कारण मतदान करने नहीं पहुंच रहे थे. चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे. जिनके भाग्य का फैसला मत पेटी में तीन बजे तक बंद हो गया. बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि देर शाम से स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण भवन में मतगणना शुरू होगी. देर शाम तक परिणाम की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें