खगड़िया : जिले में ठंड के दस्तक के साथ ही ऊन व गर्म कपड़ों के दुकानों की रौनक बढ़ने लगा है. रंग बिरंगे ऊन, जैकेट, स्वेटर दुकान के अंदर व बाहर सजना शुरू हो गया है. हालांकि वर्तमान में नोटबंदी के बाद से बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ऊन के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में इसका व्यापक असर पड़ा है. खरीदार दुकान पर नहीं आ रहे हैं. कई दुकानदारों ने कहा है कि अन्य साल इस समय में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी. पर इस साल एक आध ग्राहक ही आ रहे हैं.
Advertisement
गरम कपड़े व ऊन की सजी दुकानें, नहीं हैं खरीदार
खगड़िया : जिले में ठंड के दस्तक के साथ ही ऊन व गर्म कपड़ों के दुकानों की रौनक बढ़ने लगा है. रंग बिरंगे ऊन, जैकेट, स्वेटर दुकान के अंदर व बाहर सजना शुरू हो गया है. हालांकि वर्तमान में नोटबंदी के बाद से बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ऊन के दामों […]
वर्धमान के ऊन की है मांग : बाजार में कई दुकानों पर विभिन्न प्रकारों के ऊन उपलब्ध हैं. हालांकि लोकल या चालू ऊन जो कम कीमत पर मिलता है वह भी उपलब्ध है पर इसकी मांग अब बहुत कम गया है. 300 रुपये से शुरू होकर 1200 रुपये किलो तक बिकने वाले लच्छेदार व पोला में ऊन बिक रहे हैं.
फेदर ऊन की मांग में कमी : पिछले दो तीन वर्षों में फेदर ऊन की मांग बाजार में अधिक था पर धीरे धीरे फेदर की मांग में कमी आ गयी है. अब लोगों की पसंद बदल गया है. दुकानदार मनोरंजन कुमार झा ने कहा कि फेदर ऊन के दामों में भी गिरावट आयी है. अब यह 300 से 400 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.
इस बार फेरीवालों की कमी रहेगी : बाजार के सूत्रों की मानें तो जाड़े के मौसम में घर घर घूम कर फेरीवालों द्वारा ऊन बेचने में इस बार कमी आ सकती हैं, क्योंकि नोट बंदी के कारण लुधियाना से उन्हें माल की सप्लाई नहीं होने की बात कही गयी है.
मार्केट में है मंदी : केंद्र सरकार के द्वारा बड़े नोट की बंदी के कारण ऊन के मार्केट पर बुरा असर पड़ा है. ऊन दुकानदार संजय कुमार ने कहा कि बड़े नोट के बंदी के बाद मार्केट में सन्नाटा है. इक्के दुक्के ग्राहक दुकान पर आ रहे हैं. दुकानदार राजीव ने कहा कि बाजार में नोट बंदी का बहुत बुरा असर है.
हाफ जैकेट की हो रही है बिक्री : ठंड अधिक नहीं होने के कारण वर्तमान समय में हाफ जैकेट की मांग अधिकतर ग्राहक कर रहे हैं. शहर के कपड़ा व्यवसायी बबलू कुमार ने बताया कि दुकान में हर रेंज के जैकेट उपलब्ध हैं. बाजार में 1000 से लेकर सात हजार तक के जैकेट उपलब्ध हैं.
बाजार में ऊन की कीमत
फेदर का ऊन 300 रुपये किलो
खुला ऊन 400 रुपये
प्लेन ऊन 400 रुपये
मल्टीकलर ऊन 700 रुपये
बटर प्लाई ऊन 600 रुपये
लक्षा चार्मिंग ऊन 800 रुपये
बटर प्लाई ऊन 600 रुपये
मेलोडी फाइन ऊन 600 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement