28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहरे पानी की तलाश में भटकते हैं नाविक

वैकल्पिक मार्ग के अभाव में पांच वर्ष से जूझ रहे कोशीवासी किनारा मिलने पर उतार देते हैं सवारी डुमरी पुल की मरम्मत का लोगों को इंतजार बेलदौर : नदी के जलस्तर में आयी गिरावट के कारण अब उसराहा घाट समीप नौका परिचालन में भी नाविको को परेशानी होने लगी है. नदी के निचले स्तर पर […]

वैकल्पिक मार्ग के अभाव में पांच वर्ष से जूझ रहे कोशीवासी

किनारा मिलने पर उतार देते हैं सवारी
डुमरी पुल की मरम्मत का लोगों को इंतजार
बेलदौर : नदी के जलस्तर में आयी गिरावट के कारण अब उसराहा घाट समीप नौका परिचालन में भी नाविको को परेशानी होने लगी है. नदी के निचले स्तर पर हुई अत्यधिक मिट्टी का आच्छादन व जलस्तर में हुई गिरावट के कारण जगह-जगह नाव अटक जाती है. इसके कारण यात्री व वाहन लदी नाव काफी देर तक बीच नदी में फंसी रहती है. काफी जद्दोजहद के बाद जब फंसी नाव पानी में सड़कती है, तो नाविक बांस के सहारे गहरे पानी की टोह लेकर जैसे तैसे किनारे तक पहुंचते हैं
एवं जहां मिला किनारा वहीं नाव लगाकर सवारी को उतार देते हैं. काफी देर तक नाव पर फजीहत झेलने के बाद लोगों को सामान के साथ लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पांव पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचते हैं. एक ओर निजी नाव संचालक लोगों को संभावित सुविधा देने की कोशिश कर नदी पार कराते हैं तो वहीं सरकारी नाव संचालक इसकी अनदेखी कर घाट से काफी दूर पहले ही नाव को किनारे लगाकर लोगों के परेशानी को बढ़ा देते है. इसके कारण पांव पैदल यात्री समेत वाहन चालक की निर्भरता निजी नाव पर बढ़ती जा रही है, जबकि इसके लिए उन्हें निजी नाव संचालक के दोहन का शिकार होना पड़ता है. वैकल्पिक मार्ग के अभाव में कोशीवासी बीते पांच वर्ष से जुझ रहे हैं. भले ही स्टील ब्रिज की छमासी सेवा से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन 23 जुलाई 2014 को स्टील ब्रिज का 170 मीटर भाग पानी में बह जाने से बची उम्मीद भी कोसी में दफन हो गयी. अब लोगों को इंतजार है तो बस डुमरी पुल मरम्मत कार्यपूर्ण हो जाने की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें