10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में डिपोजिट का लगा अंबार चार दिनों में चार माह का लक्ष्य पूरा

खगड़िया : किसी बैंक के लिए डिपोजिट काफी महत्वपूर्ण है. बैंक के जानकार बताते हैं कि ऋण वितरण किसी भी बैंक के लिए जितना जरूरी है उससे अधिक महत्वपूर्ण डिपोजिट प्राप्त करना है. क्योंकि डिपोजिट पर ही बैंक का सारा सिस्टम टिका हुआ है. सरकार की नोटबंदी के फरमान ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों […]

खगड़िया : किसी बैंक के लिए डिपोजिट काफी महत्वपूर्ण है. बैंक के जानकार बताते हैं कि ऋण वितरण किसी भी बैंक के लिए जितना जरूरी है उससे अधिक महत्वपूर्ण डिपोजिट प्राप्त करना है. क्योंकि डिपोजिट पर ही बैंक का सारा सिस्टम टिका हुआ है. सरकार की नोटबंदी के फरमान ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों की फिलहाल मुश्किलें कम नहीं,

बल्कि समाप्त कर दी है. सभी शाखाओं में इतने रुपये जमा हो गये हैं कि फिलहाल न तो उन्हें कारोबारियों के यहां जाने की जरूरत है और न ही सरकारी बाबूओं के दफ्तरों डिपोजिट मांगने के लिए जाने की आवश्यकता है. पांच दिनों में सभी शाखाओं में पुराने हजार व पांच सौ रुपये के व्यापक पैमाने पर नोट जमा हुए हैं.

इससे बैंकों में डिपोजिट का अंबार लग गया है. सभी बैंकों में एक बड़ी राशि जमा हुई है. कुछ शाखाओं में चार दिनों में ही चार माह के डिपोजिट का लक्ष्य पूरा हो गया है. जबकि कुछ बैंक 31 मार्च 2017 के डिपोजिट के लक्ष्य के करीब पहुंच गये हैं. ऐसे बैंकों के शाखा प्रबंधक भी आश्वस्त हैं. उन्हें विश्वास है कि बैठे-बैठे ही उनकी शाखा डिपोजिट के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी.

कहते हैं शाखा प्रबंधक: इधर ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक सह मुख्य शाखा प्रबंधक ने बताया कि डिपोजिट के लिए बैंक प्रबंधन का हमेशा शाखा प्रबंधक पर दबाव बना रहता है. ये अंदरूनी बातें हैं. इसका ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता है, लेकिन उनकी शाखा ने पिछले वर्ष जितना डिपोजिट प्राप्त किया था. उतना डिपोजिट मात्र आठ माह में ही प्राप्त कर लिया है.
डिपोजिट का यही अनुपात रहा तो इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य भी जल्द पूरा हो जायेगा. वहीं डिपोजिट के लिए खगड़िया के साथ साथ अलौली प्रखंडों के पंचायतों का चक्कर काटने वाले रानी सकरपुरा के यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक नवीण चंद्रा की मानें, तो पांच दिनों में ही उनकी शाखा ने 31 मार्च 2017 तक का लक्ष्य छू लिया है.
वहीं यूनियन बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी, कैनरा बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सहित कई शाखा प्रबंधकों ने बताया कि पांच दिनों में बैंकों में काफी मात्रा में रुपये जमा हुए हैं. इस कारण फिलहाल अन्य जगहों से डिपोजिट लाने का टेंशन समाप्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें