परेशानी. बड़े नोट बंद होने से रेल टिकट कटाना टेढ़ी खीर
Advertisement
छुट्टा है, तब मिलेगा टिकट
परेशानी. बड़े नोट बंद होने से रेल टिकट कटाना टेढ़ी खीर सरकार ने भले ही रेलवे स्टेशन पर पांच सौ व एक हजार के नोट को मान्य करार दिया हो, लेकिन खगड़िया स्टेशन रेल कर्मी यह फरमान मानने को तैयार नहीं हैं. टिकट लेने से पहले यात्रियों से कहा जाता है िक खुदरा पैसा ही […]
सरकार ने भले ही रेलवे स्टेशन पर पांच सौ व एक हजार के नोट को मान्य करार दिया हो, लेकिन खगड़िया स्टेशन रेल कर्मी यह फरमान मानने को तैयार नहीं हैं. टिकट लेने से पहले यात्रियों से कहा जाता है िक खुदरा पैसा ही देना होगा.
खगड़िया : सरकार ने भले ही रेलवे स्टेशन पर पांच सौ व एक हजार के नोट को मान्य करार दिया हो, लेकिन खगड़िया रेलवे बुकिंग काउंटर पर तैनात रेलकर्मी सरकारी फरमान मानने को तैयार नहीं है. स्थिति यह है कि बुकिंग काउंटर पर टिकट लेने से पहले यात्रियों से यह पूछा जा रहा है कि खुल्ला पैसे ही देना होगा. पांच सौ व हजार के नोट नहीं लेंगे. गुरुवार को भी खगड़िया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर कई यात्रियों व रेलकर्मियों के बीच बहस हुई. किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए पुलिस बल तैनात था. लेकिन बुकिंग काउंटर पर तैनात बाबुओं के मौखिक फरमान ने रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है.
तो क्या करें, बिना टिकट यात्रा करें :
प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद रेलवे बुकिंग काउंटर पर भले ही नोट लेने का आदेश दिया हो, लेकिन रेलकर्मियों की मनमानी के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों के पास पांच सौ व हजार के नोट रहने के कारण बुकिंग क्लर्क ने टिकट देने मना कर दिया. ऐसे में यात्री व रेलकर्मी के बीच तीखी बहस भी हुई. इस पर कई यात्रियों का सीधा कहना था कि तो पांच सौ व हजार का नोट नहीं लेंगे तो बिना टिकट ही यात्रा करें क्या? यात्रियों के इस सवाल का जवाब रेलकर्मियों के पास नहीं था. हालांकि एक रेलकर्मी ने बताया कि आखिर कहां से आयेंगे इतने खुल्ला पैसे. बुकिंग काउंटर पर मिलने वाली राशि से ही लेनदेन होता है. अभी तक नया नोट मिला नहीं है.
स्टेशन पर लगी महिलाओं की भीड़.
मासिक टिकट धारी भी रहे परेशान
पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने के बाद बुधवार को मासिक टिकट लेने पहुंचे एक यात्री की रेलकर्मी से उस समय बहस हो गयी, जब बुकिंग काउंटर पर तैनात बाबू ने कहा कि पांच सौ व हजार के नोट हैं तो मासिक टिकट नहीं मिलेगी. नोट की किल्लत के बीच रेलकर्मियों के व्यवहार से आहत रेलयात्री ने इसकी शिकायत रेलमंत्री से करने की बात कही.
इस तरह की शिकायतें नहीं मिली है. िशकायत मिलने पर दूर किया जायेगा.
प्रवीण कुमार, एसएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement