पछुआ हवा चलने से लोग अब कंबल लेने लगे हैं का सहारा
Advertisement
ठंड का एहसास, निकले गरम कपड़े
पछुआ हवा चलने से लोग अब कंबल लेने लगे हैं का सहारा खगड़िया : ठंड धीरे-धीरे अब बढ़ने लगी है. अब तक जहां रात में एक चादर से काम चल जाता था. पछुआ हवा चलने से लोग अब कंबल का सहारा लेने लगे हैं. सुबह और शाम लोगों के शरीर पर गरम कपड़ा दिखने लगा […]
खगड़िया : ठंड धीरे-धीरे अब बढ़ने लगी है. अब तक जहां रात में एक चादर से काम चल जाता था. पछुआ हवा चलने से लोग अब कंबल का सहारा लेने लगे हैं. सुबह और शाम लोगों के शरीर पर गरम कपड़ा दिखने लगा है. दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है. हालांकि दिन का तापमान अभी भी 30 डिग्री के आस-पास चल रहा है. इसके कारण दिन में अभी भी गरमी का एहसास हो रहा है. रात ढलने के साथ ही ठंड बढ़ती जाती है और सुबह में धूप निकलने तक हल्की ठंड का असर रहता है.
बाजार में सजने लगी गरम कपड़ों की दुकान: ठंड के दस्तक देते ही बाजार में गरम कपड़े की दुकान भी सजने लगी है. कश्मीरी सेल के साथ-साथ बाजार की दुकानों में भी ऊनी कपड़े पहुंच गये हैं. ठंड के दस्तक देते ही दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है. हालांकि दिन का तापमान अभी भी 30 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. लेकिन न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री के आस-पास रह रहा है. न्यूनतम तापमान में कमी का असर रात में ठंड पर पड़ता है.
ओस के साथ कुहासे का असर: रात में ओस की बूंदों के साथ-साथ सुबह में कुहासे का असर रहता है. ठंड बढ़ने के साथ ही रात आठ बजे के बाद बाजार और सड़कों पर लोगों की चहल-पहल कम होती जा रही है.
बढ़ी स्कूली बच्चों की मुश्किल
ठंड के शुरू होते ही स्कूली बच्चों की मुश्किल बढ़ गयी हैं. सबेरे-सबेरे ठंड में स्कूल के लिए निकलना उनके लिए काफी कष्टकर हो रहा है. चूंकि सुबह में हल्की ठंड रहती है. धूप निकलने के बाद गरमी लगने लगती है. ऐसे में ज्यादा गररम कपड़ा पहनाकर भेजना भी अभिभावक उचित नहीं समझते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement