परेशानी स्टेशन पर बैठने तक की जगह नहीं
Advertisement
ट्रेन में फर्श पर बैठ कर घर आ रहे परदेसी
परेशानी स्टेशन पर बैठने तक की जगह नहीं परदेस में रहने वाले कई परिवार छठ पर्व के मौके पर गांव आने लगे हैं. अन्य दिनों के मुकाबले ट्रेनों से महेशखूंट, मानसी और खगड़िया स्टेशन उतरने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. खगड़िया : छठ पर्व के अब चंद दिन बांकी हैं. […]
परदेस में रहने वाले कई परिवार छठ पर्व के मौके पर गांव आने लगे हैं. अन्य दिनों के मुकाबले ट्रेनों से महेशखूंट, मानसी और खगड़िया स्टेशन उतरने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.
खगड़िया : छठ पर्व के अब चंद दिन बांकी हैं. सूबे से बाहर रहने वाले कई परिवार के गांव आने का सिलसिला जारी है. अन्य दिनों के मुकाबले ट्रेनों से महेशखूंट, मानसी और खगड़िया स्टेशन उतरने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. तकरीबन हर ट्रेन में यात्रियों की संख्या अच्छी खासी है. एक दो दिन में और भी भीड़ बढ़ने की संभावना है.
सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली से आने वाली ट्रेनों महानंदा और सिमांचल में देखी जा रही है. वहीं कोलकाता से हाटे बाजारे एक्सप्रेस में भी भीड़ देखी जा रही है. छठ को लेकर स्टेशन पर अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं कई यात्री भागलपुर व पटना में ही कई ट्रेनों से उतर कर बस से खगड़िया, महेशखूंट पहुंच रहे हैं.रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी कोई खास भीड़ नहीं है. एक दो दिन में ट्रेनों से ज्यादातर लोगों के आने की संभावना है.काफी संख्या में लोग दिवाली में ही घर पहुंच गये हैं. छठ पूजा को लेकर अभी खगड़िया और सहरसा तक के लिये कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलायी गयी है. महेशखूंट स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से इन ट्रेनों से महेशखूंट और मानसी आने वाले यात्रियों को खगड़िया ही उतरना पड़ता है.
कंफर्म टिकट मिलने में भी परेशानी : वहीं दिल्ली से महानंदा ट्रेन से आये गंगेश कुमार मिश्र ने बताया कि अभी टिकट की बहुत ही मारामारी चल रही है. उन्होंने दो महीने पहले ही टिकट कटवाया था. इसी प्रकार कोलकाता से आने वाले जमालपुर निवासी भरथ कुमार बताते हैं कि बैठने तक की जगह हाटे बजारे ट्रेन में नहीं है. गेट के समीप किसी तरह बैठकर आये हैं. क्या रिजर्वेशन क्या जेनरल सभी बोगी की हालत एक जैसी है.
आस्था के महान पर्व छठ में चाहे जितनी भी कष्ट हो, परेशानी हो, श्रद्धालु हर कष्ट झेलकर पूजा में शरीक होने आते हैं. अन्य दिनों में एसी बोगी में यात्रा करने वाले यात्री भी इन दिनों जेनरल बोगी में लाख परेशानी उठाकर पर्व में शरीक होने आ रहे हैं. भुड़ीया निवासी राकेश कुमार बताते हैं कि दिल्ली से आने वाले ट्रेनों में सीट नहीं मिल
रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement