28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये निबटा रहे काम गड़बड़ी . अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा

डीएम की सख्ती के बाद भी अलौली पीएचसी में बिचौलिये की सक्रियता पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा प्रकरण में पीएचसी में एकाउंटेंट का काम बाहरी व्यक्ति (बिचौलिया) से करवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार गरम है. खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विवादस्पद प्रभारी […]

डीएम की सख्ती के बाद भी अलौली पीएचसी में बिचौलिये की सक्रियता पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा प्रकरण में पीएचसी में एकाउंटेंट का काम बाहरी व्यक्ति (बिचौलिया) से करवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार गरम है.

खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विवादस्पद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भले ही बदल गये लेकिन वहां के हालात नहीं बदल पाये हैं. पीएचसी में बुधवार को नया खुलासा होने के बाद सब सन्न हैं. अलौली पीएचसी में बीएचएम की मिलीभगत से एकाउंट का काम बिचौलिया निबटा रहा है.
पूरे खेल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के दावे पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. इतना ही नहीं एकाउंट का काम देखने के लिये बाहरी व्यक्ति रौन निवासी राधे वर्मा को बजाप्ता कुर्सी टेबल तक आवंटित किये गये हैं. ठीक इसी तरह कुर्सी पर बैठकर राधे वर्मा सरकारी अभिलेख निबटाने के साथ साथ चेक वितरण तक करते हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि बाहरी व्यक्ति से एकाउंट का काम लेने के दौरान होने वाली गड़बड़ी के लिये कौन जिम्मेवार होगा? पीएचसी में बीएचएम सह एकाउंटेंट के कार्यालय में बजाप्ता टेबल कुर्सी लगा कर काम कर रहे बाहरी व्यक्ति को रोकने की बजाय पीएचसी प्रभारी का यह कहना कहां तक जायज है कि काम का लोड होने के कारण हो सकता है सहयोग लेने के लिये बाहरी व्यक्ति को रखा गया हो? एकाउंट का काम बाहरी व्यक्ति से करवाने के पीछे क्या राज है. पीएचसी की व्यवस्था सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है.
कहते हैं पीएचसी प्रभारी : अलौली पीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि काम का लोड अधिक होने के कारण सहयोग के लिए बाहरी व्यक्ति को रखा गया है. एकाउंटेंट का काम बाहरी व्यक्ति से करवाने की जानकारी नहीं है. जब उनसे बाहरी व्यक्ति द्वारा सरकारी अभिलेख में आंकड़े दर्ज करने सहित अन्य काम निबटाने के वीडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बारे में कहा गया तो पीएचसी प्रभारी जवाब देने से कन्नी काट गये.
सरकारी अभिलेख में आंकड़े दर्ज करने से लेकर अन्य काम निबटा रहा बिचौलिया
जननी बाल सुरक्षा योजना का चेक वितरण से लेकर बंध्याकरण प्रोत्साहन राशि भी कर रहा वितरण
काम निबटाने के एवज में हो रही अवैध वसूली
सरकारी नियम कायदे से बेफिक्र पीएचसी प्रभारी की चुप्पी से उठ रहे सवाल
पहले भी फर्जी पैथोलॉजी संचालक से पूर्व पीएचसी प्रभारी के सांठगांठ का हो चुका है खुलासा
बीएचएम का खासमखास है राधे
पीएचसी में काम निबटाने वाले बाहरी व्यक्ति राधे वर्मा तैनात बीएचएम सह एकाउंटेंट चेतन शर्मा का खासमखास है. तभी तो उनके सामने ही श्री वर्मा को बजाप्ता कुर्सी टेबल लगा सरकारी अभिलेख से छेड़छाड़ की इजाजत मिल गयी है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो रिकार्डिंग में बीएचएम चेतन शर्मा के सामने ही रौन निवासी राधे वर्मा सरकारी अभिलेख में कुछ लिख रहे हैं.
वीडियो रिकार्डिंग से साफ जाहिर हो रहा है कि बाहरी व्यक्ति राधे वर्मा पीएचसी के किसी कर्मचारी से कम हैसियत नहीं रखते हैं. सूत्रों की मानें तो राधे वर्मा एकाउंट का काम निबटाने के अलावा जननी बाल सुरक्षा योजना सहित बंध्याकरण योजना का चेक वितरण की जिम्मेवारी भी संभालते हैं. इस बावत पूछने के लिये कई बार बीएचएम से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन रिंग होता रहा पर मोबाइल रिसीव नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें