खगड़िया : नारायण मंडल के सभागार में नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की. मौके पर वित्तीय वर्ष 2016-17 में बोर्ड एवं सशक्त समिति द्वारा लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि मात्र 10 से 20 फिसदी प्रस्ताव पर ही कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई कार्यान्वित किया गया. मौके पर योजना सहायक द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्राप्त प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया.
वहीं, बैठक में तीन करोड़ की योजनाओं का चयन किया गया. कनीय अभियंता को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जबकि प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को संपूर्ण शहर में जल जमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया. दुर्गापूजा को देखते हुए सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूर रखने का भी आदेश स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि बीते एक साल से शहर के एक भी मकान का होल्डिंग कायम नहीं किया गया है.
नगर परिषद के टैक्स दारोगा को नये होल्डिंग कायम करने संबंधी अधिकार दिये गये. वहीं, केएन क्लब स्थित विवाह भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में उप सभापति राज कुमार फोगला, सुनील पटेल, विजय यादव, मो. रुस्तम अली, दिवाकर राम, शिवराज यादव, बीरेंद्र पासवान, पप्पु यादव, सरोजनी देवी, हेमा भारती, पूजा देवी, पार्वती देवी, अनीता देवी, कविता देवी, पूनम देवी, विकास कुमार आिद मौजूद थे.