गोगरी : अश्लील व भड़काऊ गाने पर डीजे चलाने वाले जिम्मेवार होंगे. पंडाल व लाइट डेकोरेशन से पहले सुरक्षा का करना होगा ख्याल. उक्त बातें एसडीओ संतोष कुमार व एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा ने अनुमण्डल के सभी थानाध्यक्ष को कही. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष डीजे संचालक के साथ बैठक कर उक्त जानकारी दें.
एसडीओ ने कहा कि दोनों त्योहारों को लेकर डीजे की बुकिंग होती है. दुर्गा पूजा व मुहर्रम के लिए बुकिंग करने से पहले सभी डीजे चलाने वालों को थाने से लाइसेंस प्राप्त करना होगा. साथ ही ये भी लिखित देना होगा कि पूजा व मुहर्रम के दौरान कोई भी अश्लील व भड़काऊ गीत संगीत नहीं बजायेंगे. एसडीओ ने कहा कि पंडाल के समीप या ताजिया के समीप वैसे लाइट का प्रयोग नहीं करेंगे, जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं हो. एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर पंडाल का निर्माण नहीं किया जाये.