परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में बुधवार को दशहरा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें जानकारी दी गयी कि इस बार के दशहरा व मुहर्रम की तिथि को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि इस बार 12 अक्तूबर को मुहर्रम की तिथि निर्धारित रहने के कारण दशहरा में सभी पूजा समितियों के द्वारा 11 या 13 अक्तूबर को विसर्जन किया जायेगा. डुमड़िया खुर्द के मेला आयोजक रविन्द्र झा ने बताया कि मेला के दौरान डुमड़िया खुर्द में लगभग सौ वर्षों से दशहरा के अवसर पर रामलीला का आयोजन होता है.
इस वजह से दशमी के दिन विसर्जन होना लगभग असंभव है. वहीं अन्य कई मेला समितियों के अध्यक्षों ने भी इस मामले में अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर बीडीओ डॉ कुंदन ने सभी प्रतिनिधियों को दशहरा व मुहर्रम के मौके पर सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में अपना योगदान करने का आह्वान किया. साथ ही मेला के मौके पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं सुविधा पर विशेष ध्यान रखने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर शांति समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिप सदस्य इब्राहिम शाह, पूर्व जिप सदस्य शैलेश सिंह, मुखिया जनार्दन सिंह, राम बालक सिंह, साहेब सिंह, दयानंद दास, सरपंच मनीषा कुमारी, सिन्धु प्रसाद सिंह, सुबोध साह, रविन्द्र झा, धनंजय तिवारी, उत्कर्ष गौतम, अरुण कुमार दास, मो. लाल, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.