जंकशन पर शुद्ध पेयजल का रहेगा चार काउंटर
Advertisement
पांच रुपये में मिलेगा पेयजल
जंकशन पर शुद्ध पेयजल का रहेगा चार काउंटर जल्द ही सस्ते पानी से बुझने लगेगी यात्रियों की प्यास खगड़ि़या : अब रेलवे स्टेशन पर पांच रुपये लीटर शुद्ध पानी रेल यात्रियों को मिलेगा. इसके लिये रेल प्रशासन तैयारी में जोरशोर से जुटा हुआ है. इसके लिये खगड़िया रेलवे स्टेशन पर चार काउंटर खोले जायेंगे. इसके […]
जल्द ही सस्ते पानी से बुझने लगेगी यात्रियों की प्यास
खगड़ि़या : अब रेलवे स्टेशन पर पांच रुपये लीटर शुद्ध पानी रेल यात्रियों को मिलेगा. इसके लिये रेल प्रशासन तैयारी में जोरशोर से जुटा हुआ है. इसके लिये खगड़िया रेलवे स्टेशन पर चार काउंटर खोले जायेंगे. इसके खुलने के बाद रेल यात्रियों को 15 से 20 रुपये में बोतलबंद पानी लेने के लिये जेब कम ढीली होगी. स्थानीय जंकशन पर रेल यात्रियों के सुविधा के लिए जल्द ही मात्र पांच रुपये प्रति लीटर शीतल शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. इसके लिए रेलवे व एक्वागार्ड व अन्य कंपनियों के बीच करार अंतिम चरण में है. बता दें कि बिहार के कई जंकशन पर एक्वा कंपनी का शुद्ध पेयजल सस्ते दर पर रेल यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
मनमानी पर लगेगा िवराम
नयी व्यवस्था लागू होने के बाद स्थानीय जंकशन पर बंद बोतल पानी बेचने वाले दुकानदारों व कंपनियों की मनमानी पर विराम लगने की प्रबल संभावना है. रेलवे विभाग द्वारा रेल नीर, एक्वा, बिसलरी, किंग फिसर, ठंडर बोल्ट पानी बेचने की इजाजत है. इसके अलावा जंकशन के विभिन्न स्टॉल पर सस्ते दर वाली पानी को 15 से 20 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.
कहते हैं रेल यात्री:
रेल यात्री अविनाश कुमार, सोनी कुमारी, सुमित्रा देवी, अरूण कुमार ने बातया कि आईआरसीटी द्वारा यह पहल रेलयात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर प्रयास है. इसके प्रयास से जंकशन पर विभिन्न तरह के पानी बेचने वाले की मनमानी कम होगा ओर रेलयात्रियों को कम कीमत में शुद्ध पेयजल मिले सकेगा. रेल यात्री को अब पानी के लिए जंकशन पर इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
प्रक्रिया शुरू
उत्तर बिहार सहित अन्य जंकशन पर रेल यात्रियों को जल्द ही सस्ते दसरस पर शीतल पेयजल मिलने लगेगा. इसके लिए रेलवे द्वारा स्थानीय जंकशन पर पानी काउंटर खोलने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
दिलीप कुमार, सीनियर डीएसएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement