28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगदान कर भाग जाते हैं चिकित्सक

विभाग उदासीन. डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों को हो रही परेशानी जिले में कई चिकित्सक योगदान कर गायब हैं. इससे मरीजों को परेशानी हो रही है, लेकिन इस ओर िवभाग के वरीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. खगड़िया : जिले के लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा […]

विभाग उदासीन. डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों को हो रही परेशानी

जिले में कई चिकित्सक योगदान कर गायब हैं. इससे मरीजों को परेशानी हो रही है, लेकिन इस ओर िवभाग के वरीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
खगड़िया : जिले के लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 31 नये चिकित्सक दिये गये हैं, लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण चिकित्सक योगदान कर गायब हो जाते हैं. इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ता है. मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल में सुबह से दोपहर तक लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन चिकित्सक की कमी के कारण सभी मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. करोड़ों रुपये की लागत से भवन बना दिया गया है.
लाखों की लागत से उपकरण की खरीदारी की गयी है, लेकिन मरीज को सुविधा नहीं मिल रही है. अस्पताल में सर्वाधिक मरीज प्रसव कराने तथा फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन के लिए पहुंचते हैं. इसके अलावा गंभीर रूप से पीड़ित एक भी मरीज का इलाज नहीं किया जाता है. दुर्घटना में घायल अधिकांश मरीज को रेफर किया जाता है. कभी पोस्टमार्टम का विवाद तो कभी ऑपरेशन नहीं किये जाने का विवाद होता रहता है.
बिना सूचना के गायब हैं दो चिकित्सक : चिकित्सक की कमी को देखते हुए सदर अस्पताल में पांच नये चिकित्सक को पदस्थापित किया गया. ताकि मरीजों का इलाज किया जा सके, लेकिन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार, पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार योगदान करने के साथ ही बिना सूचना के गायब हो गये. जबकि सामान्य चिकित्सक डॉ पायल कुमारी , डॉ संजय कुमार, डॉ सुभाषिनी,डॉ मोनिका, डॉ रचना रानी उच्च शिक्षा के लिए चले गये. इस प्रकार अस्पताल की स्थिति पुन: जस की तस बनी रह गयी.
सदर अस्पताल में कौन -कौन हैं चिकित्सक
सदर अस्पताल उपाधीक्षक – डॉ राजेन्द्र प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी – डॉ अशोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी- डॉ पीके सिन्हा, सर्जन- धर्मेंद्र कुमार
मूर्च्छक – डॉ रविंद्र नारायण, इएनटी विशेषज्ञ- डॉ विद्यानंद सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ- डॉ कमला कांत सिंह, हड‍्डी रोग विशेषज्ञ- डॉ योगेन्द्र सिंह प्रयासी, महिला चिकित्सक – डॉ ज्योसना सिन्हा
दंत चिकित्सक- (संविदा)- डॉ कुमार देवव्रत व डॉ सुधांशु शेखर.
संयुक्त सचिव को दी गयी सूचना
सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार शर्मा ने बिना सूचना के गायब रहने वाले चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध बुधवार को बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव को सूचना दी है. उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सक के स्थायी आवास पर डाक के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा गया. लेकिन किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी.
मानसी के महिला चिकित्सक पर गिर सकती है गाज:
बिना सूचना के ड‍्यूटी से गायब मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहीं है. सीएस ने उक्त चिकित्सक के विरुद्ध सरकार के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है. मालूम हो कि पीएचसी मानसी में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ स्नेही प्रियदर्शनी का ड‍्यूटी बाढ़ शिविर में लगाया गया था. लेकिन वे बिना सूचना के कई दिनों तक गायब पायी गयी. पीएचसी प्रभारी के अनुशंसा पर सीएस ने कार्रवाई शुरू की है.
जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवा का ब्योरा
एक सदर अस्पताल
एक रेफरल अस्पताल
सात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
25 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
193 स्वास्थ्य उपकेन्द्र
कहां- कहां है एपीएचसी
परबत्ता में एपीएचसी
नयागांव, डुमरिया बुजुर्ग,भरतखंड ,माधवपुर,कोलवारा
अलौली में एपीएचसी
हरिपुर, बहादुरपुर,मेघौना,मोहराघाट ,मारणडीह, शुंभा
खगड़िया में एपीएचसी
रानी सकरपुरा,पंचखुटटी,भदास
गोगरी में एपीएचसी
महेशखूंट,गौछारी,पसराहा फारी, बसुआ
मानसी में एपीएचसी
बलहा बाजा,सैदपुर
बेलदौर में एपीएचसी
पिरनगरा, कुर्बन
चौथम में एपीएचसी
सोनवर्षा घाट, ठुठी मोहनपुर, मलपा
उपस्वास्थ्य केंद्र की संख्या
खगड़िया प्रखंड- 37, गोगरी प्रखंड- 34, अलौली प्रखंड- 37, परबत्ता प्रखंड- 25, मानसी प्रखंड- 11
चौथम प्रखंड- 24,बेलदौर प्रखंड- 25.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें