खगड़िया : माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. शिक्षक दिवस समारोह का उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व प्रमंडलीय सचिव श्यामनन्दन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जबकि समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने की. मंच संचालन राज्य कार्यसमिति के सदस्य सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक डाॅ आमोद कुमार ने किया.
मौके पर ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सरकार की नीति’ विषय पर चर्चा की गयी. राज्याध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक शिक्षकों को विहित वेतनमान नहीं मिल जाता है तब तक शिक्षक दिवस की सार्थकता पूरी नहीं होगी. प्रमंडलीय सचिव श्यामनन्दन सिंह ने सरकार की नीति को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बाधक करार दिया. शिक्षक संघ के सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव ने कहा कि हम चाण्क्य हैं.
हम अंबानी नहीं बनना चाहते हैं. लेकिन हम सम्मानपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं. श्री यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा को चौपट करना चाहती है.जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि विद्यालय को आज सचिवालय बना दिया गया है. जब विद्यालय सचिवालय बन जाएगा तो शिक्षा को गर्त में जाने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं, डाॅ आमोद कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है.
शिक्षा का वैश्वीकरण और मौद्रीकरण करके सरकार ने शिक्षा को चौपट करने का काम कर रही है. समारोह को डीइओ डॉ ब्रजकिशोर सिंह, डॉ नवीन कुमार, अशोक कुमार, डॉ जयमाला कुमारी, नवीन कुमार, रामकृष्णआनंद, रामविलास यादव, मो. मोहिबुल्लाह, हरेराम तिवारी, विजय कुमार सिंह, शशिभारती, कपिलदेव मंडल आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर जिले के सेवानिवृत शिक्षकों शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.