18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक 60 गांवों में खुलेंगे बैंक

तैयारी. एसएलबीसी ने उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र पांच हजार अथवा इससे अधिक आबादी वाले गांवों में 31 मार्च तक जिले के 60 गांवों में बैंक की नयी शाखाएं खुलेंगी. ऐसे गांवों को चिह्नित कर लिया गया है. खगड़िया : आगामी 31 मार्च 2017 तक जिले के 60 गांवों में बैंक की नई शाखा खुलेगी. […]

तैयारी. एसएलबीसी ने उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र

पांच हजार अथवा इससे अधिक आबादी वाले गांवों में 31 मार्च तक जिले के 60 गांवों में बैंक की नयी शाखाएं खुलेंगी. ऐसे गांवों को चिह्नित कर लिया गया है.
खगड़िया : आगामी 31 मार्च 2017 तक जिले के 60 गांवों में बैंक की नई शाखा खुलेगी. इसको लेकर एसएलबीसी ने कई निर्देश जारी किया है. ये ऐसे गांव है जहां की आबादी पांच हजार अथवा इससे अधिक है. सभी प्रखंडों में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को चिह्नित कर लिया गया है. हालांकि कई माह पूर्व ही पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में बैंक की नई शाखा खोलने को लेकर राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के द्वारा निर्देश जारी किये गये थे, लेकिन इस योजना को बैंकों की उदासीनता के कारण आने में अब कुछ ही माह बचे हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर इस योजना को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है.
एसएलबीसी ने लिखा पत्र : जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में भी पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए बैंक की नई व मिनी शाखा खोलने पर चर्चा हुई तथा इधर एसएलबीसी ने जिले में मौजूद 23 अलग-अलग बैंकों के नियंत्री पदाधिकारी को पत्र लिखा है. सभी बैंकों के नियंत्री पदाधिकारी को पांच हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों की सूत्री तथा किस गांव में कौन सी शाखा खुलेगी. इसकी भी सूची सौंपी गयी है.
कौन-कौन गांव है सर्वेक्षित : विभागीय आंकड़ों के अनुसार सदर प्रखंड में सबसे अधिक शाखा मौजूद है, जबकि दूसरे नंबर पर गोगरी तथा सबसे कम बेलदौर तथा अलौली प्रखंड में बैंक उपलब्ध है. अमौसी, अमनी, आनंदपुर मारन, बैसा, बालतारी, बासुदेव पुर, भदास, बेला नवाद, धुसमुरी बोबिल, बोरना, बोरने, चेराखेरा, छिलकौड़ी, चोढली, दहमा खैरी खुटहा, देवरी, दिघौन, डुमरी, दुर्गापुर, गौड़, गौड़चक, गोस, गोबिन्दपुर, गोरियामी, हथवन, इतमादी, झांझरा, झिकटिया, कबैला, कैरया, कलवारा, किंगरी, कोयला, कोठिया, कुल्हिडि़या, मछरा, माधवपुर, करारी, महिनाथनगर, मड़ैया, मेघौना, मुश्कीपुर, पचौठ, पकरैल, पिपरा लतीफ, रांकों, रसौंक, राटन, रौन, रोहियार, शहरबन्नी, सकरोहर, सौढ़, शैरचकला, शुंभा, समसुद्दीनपुर, तेलिहार, तेताराबाद, ठाठा, ठुठी मोहनपुर तथा जोराबरपुर गांव की आबादी पांच हजार से अधिक है, जहां बैंक की शाखा मौजूद
नहीं है.
इस समय बैंकों की स्थिति
नाम मौजूद शाखा खोलने
का लक्ष्य
बिहार ग्रामीण बैंक 32 16
एसबीआइ 12 12
यूनियन बैंक 15 2
बैंक आॅफ इंडिया 4 2
केनरा बैंक 3 3
यूको बैंक 4 2
पीएनबी 1 3
बैंक ऑफ बड़ौदा 6 2
सेंट्रल बैंक 2 2
आंध्रा बैंक 1 1
इलाहाबाद बैंक 4 1
देना बैंक 0 2
कॉरपोरेशन बैंक 0 1
बेलदौर व अलौली में खुलेंगी बैंक की सर्वाधिक शाखाएं
सभी प्रखंडों में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांव चिह्नित
सिंडिकेट बैंक 0 1
इंडियन बैंक 1 1
ओवरसीज बैंक 0 1
आइओबी 1 1
यूनाइटेड 1 1
एक्सिस बैंक 1 4
एचडीएफसी 1 4
बंधन 2 3
आइडीबीएस 1 1
को आपरोटिव बैंक 7 0
आइसीआइसीआइ 1 4
कहते हैं एलडीएम
एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि एसएलबीसी के द्वारा सभी बैंकों के नियंत्री पदाधिकारी को तथा उनके द्वारा सभी बैंकों के जिला समन्वयक को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. गांवों की सर्वेक्षित सूची भी तैयार कर सभी बैंकों को भेजा गया है तथा 31 मार्च 2017 तक टारगेट को पूरा करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें