7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे यातायात ठप जेइ को बनाया बंधक

बिजली की खातिर. 10 दिन का अल्टीमेटम बेलदौर में िबजली संकट से ऊब चुके उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर िदया. जाम सुबह दस से दोपहर दो बजे तक रहा. अिधकािरयों को दस िदन के अल्टीमेटम पर जाम तोड़ा गया, इस बीच जेई को भी बंधक बनाया गया. बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट के […]

बिजली की खातिर. 10 दिन का अल्टीमेटम

बेलदौर में िबजली संकट से ऊब चुके उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर िदया. जाम सुबह दस से दोपहर दो बजे तक रहा. अिधकािरयों को दस िदन के अल्टीमेटम पर जाम तोड़ा गया, इस बीच जेई को भी बंधक बनाया गया.
बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट के कारण हुआ चक्का जाम दिनभर सुर्खियों में रहा. अलग अलग जगहों पर जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आक्रोशित उपभोक्ताओं के काफिले ने चक्का जाम कर आवागमन को दो बजे दिन तक पूरी तरह ठप कर दिया. जबकि इस घोषित सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे जिप प्रतिनिधि सह दिघौन के पूर्व मुखिया राजो सहनी, बेलदौर मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, पंसस विकास पासवान समेत दर्जनों उपभोक्ता डुमरी घाट पर कैंप कर 10 बजे से दो बजे तक सरकारी एवं निजी नाव के परिचालन को बंद रखा.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को किये गये चक्का जाम के दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की एवं उमस भरी गरमी में पसीने से तरबतर होते हुए जमकर हंगामा किया. चक्का जाम से दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर ढाई बजे तक सड़कों पर किसी वाहनों की सीटी लोगों को सुनने को नहीं मिली. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने प्रखंड के उसराहा, पिरनगरा, नयी एवं पुरानी जीरोमाइल, माली चौक, रोहियामा, सड़कपुर, बेलदौर के काली स्थान चौक,
तिलाठी एवं सकरोहर चौक पर सड़कों को पूरी तरह जाम कर आवागमन को ठप कर दिया. उग्र उपभोक्ताओं ने कालीस्थान चौक पर जिप सदस्य मीरा देवी, रुबी देवी, प्रखंड प्रमुख रंजोदेवी बेलदौर मुखिया बेबी रानी, सरपंच मधुबाला देवी सहित कई जनप्रनिधियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गये. आंदोलन का समर्थन कर रहे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने लगभग दो घंटे तक बिजली विभाग के जेई अभय कुमार को बंधक बनाये रखा.
अगामी 10 सितंबर तक लिखित रुप में मांग पूरा करने के शर्त्त पर जेई को सशर्त मुक्त किया गया. जेई के मुक्त करने के साथ ही चक्का जाम आंदोलन समाप्त हो गया. आंदोलनकारियों से बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा एवं थानाध्यक्ष ने बातचीत की. अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारी से मोबाईल पर बात की. उनसे हुई वार्ता के आलोक में बीडीओ ने उपभोक्ताओं को ठोस आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.
बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
धरना पर बैठे जिप सदस्य व उपभोक्ता.
जनप्रतिनिधियों की मांगों में मुख्य रूप से पनसलवा सबग्रिड स्टेशन को आलमनगर ग्रिड से बिजली की आपूर्त्ति सुनिश्चित करने एवं विद्युत आपूर्त्ति ठप होने के बाद उपभोक्ताओं को भेजे गए बिल माफ करना शामिल है. आंदोलन का समर्थन लोजपा नेता मिथिलेश निषाद, बोबिल मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, पिरनगरा मुखिया प्रतिनिधि संजीत सम्राट सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भी दिल खोलकर किया.
कड़ाके की धूप एवं उमस भड़ी गरमी में भी उपभोक्ता अपने मांगों के समर्थन में सड़कों पर घंटों डटे रहे. उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर घोर नाराजगी थी कि जब विभाग के स्वीकृत कार्य एजेंसी द्वारा आलमनगर सबग्रीड से लेकर पनसलवा सबग्रीड तक के रूट में चोरों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये पोल गलाई में असर्मथता जाहिर किया गया.
तो इस भीषण गरमी में उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए प्रतिनिधियों ने तन मन धन का सहयोग कर विषम परिस्थिति में भी उक्त स्थल पर पोल गार दिया तो बिजली सेवा बहाल करने के लिए विभाग एवं कार्य एजेंसी अब टालमटोल क्यों कर रही है. हालाकि प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के उग्र तेवर को भांप विभागीय अधिकारियों ने दबाव देकर पोल पर तार लगवाना मंगलवार से ही प्रारंभ कर दिया.
दर्जनों उपभोक्ता डुमरी घाट पर कैंप कर दिन के 10 से दो बजे तक सरकारी व निजी नाव का परिचालन रखा बंद
चक्का जाम से दोपहर तक सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें