घटनास्थल पर लगी भीड़.
Advertisement
छात्र की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
घटनास्थल पर लगी भीड़. मानसी : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सैदपुर के एक छात्र की मौत बुधवार की दोपहर हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय में पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस व गांव के बुद्धिजीवियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव निवासी मोहम्म्द आलम साह के 11 वर्षीय […]
मानसी : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सैदपुर के एक छात्र की मौत बुधवार की दोपहर हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय में पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस व गांव के बुद्धिजीवियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव निवासी मोहम्म्द आलम साह के 11 वर्षीय पुत्र मोहम्म्द जुनैद प्रतिदिन की तरह बुधवार को विद्यालय में पढ़ने गया. वर्ग कक्ष में ही अचानक वह बेहोश होकर गिर गया.
छात्रों व शिक्षकों के द्वारा परिजनों को सूचना देकर इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद मृतक छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गयी. इधर, आक्रोशित लोगों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने.
पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. प्राचार्य अमीर पासवान ने बताया कि जुनैद षष्ठ वर्ग का छात्र था. अचानक वह बेहोश हो गया. चिकित्सक के यहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार विद्यालय पहुंचकर लोगों को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य बच्चों से बयान लिया गया है. मामले की जांच की जा
रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement