Advertisement
नामांकन में धांधली का खेल
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में घर बैठे कागज पर शिक्षकों के प्रशिक्षण के खुलासे के बाद अब नामांकन में भी बड़े पैमाने पर धांधली की चर्चा जोरों पर है. सरकारी निर्देश के मुताबिक 25 जून तक नामांकन की अंतिम तारीख तय की गयी थी लेकिन खगड़िया में 15 जुलाई तक नामांकन चलता रहा. […]
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में घर बैठे कागज पर शिक्षकों के प्रशिक्षण के खुलासे के बाद अब नामांकन में भी बड़े पैमाने पर धांधली की चर्चा जोरों पर है. सरकारी निर्देश के मुताबिक 25 जून तक नामांकन की अंतिम तारीख तय की गयी थी लेकिन खगड़िया में 15 जुलाई तक नामांकन चलता रहा.
खगड़िया : डायट में नामांकन में धांधली की चिंगारी सुलगने की संभावना बढ़ गयी है. बताया जाता है कि सरकारी नियम कायदे को ताक पर रख कर अप्रशिक्षित शिक्षकों के नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गयी है.
मेधा सूची निर्माण से लेकर नामांकन के खेल में कई ऐसे शिक्षक छंट गये जो पिछले दरवाजे से मैनेज करने में पीछे रह गये. अहर्ता रहने के बाद भी आवेदन करने वाले कई शिक्षकों का नामांकन नहीं लिया गया. नामांकन शुरू होने से लेकर प्रशिक्षण शुरू होने की तय सरकारी समय सीमा को ठेंगा दिखाते हुए खगड़िया में 15 जुलाई तक नामांकन चलता रहा. रामपुर संसारपुर में स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थाना प्रबंधन की मनमानी का आलम यह है कि तय समय सीमा पर निर्धारित प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी. अचानक परदे के पीछे सब कुछ सेटिंग गेटिंग हो जाने के बाद गुपचुप तरीके से मेधा सूची प्रकाशन से लेकर काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी कर नामांकन कर लिया गया. सूत्रों की मानें तो प्रथम मेधा सूची में टीइटी में प्राप्त नंबर में भी हेराफेरी किया गया है.
कई कम नंबर वाले का नाम नामांकन लिस्ट में था लेकिन जो अहर्ता रखते भी थे लेकिन पिछले दरवाजे से सेटिंग गेटिंग करने में पीछे रह गये. वैसे शिक्षकों को नामांकन से वंचित कर दिया गया. पूरा मामला वर्ष 2016-18 में अप्रशिक्षित शिक्षकों को डीएलएड ट्रेनिंग से जुड़ा हुआ है. खगड़िया के संसारपुर स्थित डायट में इस सत्र में स्वीकृत 150 सीट के एवज में 147 अप्रशिक्षित शिक्षकों का नामांकन लिया गया है.
घर बैठे प्रशिक्षण में भी सेटिंग-गेटिंग : बताया जाता है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अप्रशिक्षित शिक्षकों को कागज पर ट्रेंड करने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है.
कॉलेज प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से गैरहाजिर रहने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग के नाम पर खेल को अंजाम दिया जा रहा है. बुधवार को प्रभात खबर टोली द्वारा रामगंज संसारपुर स्थित डायट में चल रहे प्रशिक्षण का मुआयना के क्रम में एक भी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक नजर नहीं आये. एक भी प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक-व्याख्याता मौजूद नहीं थे.
इसी तरह प्रशिक्षण दिये जाने वाले अन्य कमरों में लटक रहे ताले धांधली की पोल खोलने के लिये काफी थे. बताया जाता है कि कागज पर चल रहे ट्रेनिंग में गैरहाजिर को भी मौजूद दिखाने के लिये मोटी रकम का खेल किया जाता है. हालांकि डायट के प्राचार्य शंभूनाथ सिंह ने ऐसे किसी भी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement